एक लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगना बाकी

दुर्ग। जिले में लक्ष्‌य के अनुरूप वैक्सीन का पहला डोज लगाने स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर कवायद की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी एक लाख हितग्राही वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाए हैं। बुधवार को जिले में महा टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें कुल 76851 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई। 27560 हितग्राहियों ने पहली और 50291 हितग्राहियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। जिले में गुरुवार को भी टीकाकरण अभियान जारी रहा।
कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन का पहला डोज शत प्रतिशत करने और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने बुधवार को महा टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान को बेहतर प्रतिसाद मिला और एक ही दिन में सर्वाधिक 76851 हितग्राहियों ने वैक्सीन लगवाई जो जिले में वैक्सीनेशन का नया रिकार्ड है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 प्लस आयु वर्ग में 6471 लोगों ने पहली, 12066 लोगों ने दूसरी, 60 प्लस आयु वर्ग में 811 ने पहली, 1623 ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

इसी तरह 18 प्लस आयु वर्ग में 20278 हितग्राहियों ने वैक्सीन की पहली और 35602 हितग्राहियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। जिला प्रशासन ने महा टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को जिले में एक लाख हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्‌य रखा था। जिले में कुल 12 लाख 49 हजार 195 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्‌य रखा गया है। टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ है। जिले में अब तक 11 लाख 37 हजार 641 हितग्राहियों को वैक्सीन की पहली और सात लाख 32 हजार 398 हितग्राहियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
1205 लोगों की जांच में मिले तीन नए संक्रमित
जिले में 1205 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। जांच में कोरोना के तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं चार मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए। जिले में गुरुवार को कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन का पालन किए जाने की हिदायत दी है। क्योंकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं जिन्होंने अब तक वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने भी कहा जा रहा है।
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *