श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन, एवं आहुजा ऑटोमोबाइल (अशोक लेलैंड)के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, शोरूम परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर परामर्श प्राप्त किया। जिसमें जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ धनेन्द्र साहू, नेत्र रोग विभाग की डॉ हरप्रिया और तथा दंत विभाग से डॉ चांदनी अग्रवाल, अस्पताल जन संपर्क विभाग से चंद्रकांत श्रीवास, आकाश, देवेन्द्र डबली, नर्सिंग स्टाफ सरस मंडावी, दिनेश्वरी ध्रुव एवं आहुजा ऑटोमोबाइल शो रूम से जनरल मैनेजर एवं एच आर हेड – राजीव श्रीवास्तव, कारण जीत – सर्विस मैनेजर , अरुण हरपाल – सर्विस हेड, एवं अन्य आहुजा ऑटोमोबाइल (अशोक लेलैंड) के कर्मचारि गण उपस्थित रहे । शिविर में बी.पी, ब्लड शुगर, जनरल मेडिसिन, नेत्र रोग, दंत रोग के मरीजों का निःशुल्क जांच कर परामर्श प्रदान किया गया। आयोजकों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल में संचालित योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से नि:शुल्क डिलीवरी, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतू अस्पताल का एवं नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने हेतू समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।
