विश्व पर्यावरण दिवस पर लक्ष्मी ने किया स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण, बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, साथ ही लक्ष्मी ने कहा- पर्यावरण संरक्षित करने का आज ले हम सभी संकल्प

सकती- 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता की छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक लायनेस क्लब की वरिष्ठ सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल ने पेंड्रा शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां चल रही कराते क्लास के दौरान प्रशिक्षकों की मौजूदगी में सभी विद्यार्थियों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य कराया, इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के जहां पौधे लगाए गए तो वही प्रमुख रूप से आम, लीची, हाइब्रिड, फलदार पौधे, छायादार पौधे, लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि आज पूरे देश में जिस तरह से गर्मी का टेंपरेचर बढ़ता जा रहा है तथा नदी,नाले सूखते जा रहे हैं एवं उद्योगों के लगने से हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है एवं जिस संख्या में वृक्षों की कटाई हो रही है उतने वृक्षम नहीं लगा पा रहे हैं जिससे आने वाले समय में हमें सांस लेना भी मुश्किल होगा तो वहीं हमारा जीवन एवं हमारा स्वास्थ्य भी खतरे में है अतः हम अपने आसपास पेड़ जरूर लगाएं तथा पेड़ों को लगाकर उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें तथा लक्ष्मी अग्रवाल ने सभी उपस्थित जनों एवं प्रदेश वासियों को भी विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *