सावन के तीसरे सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू के नेतृत्व में निकली भव्य पदयात्रा, नाचते गाते डी. जे. धून में निकले महाकाल के भक्तजन

राम जानकी मंदिर बोड़ला से बाबा की नगरी भोरमदेव के लिए निकली पदयात्रा

 नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पाँच सौ से ज्यादा नगरवासी हुए शामिल बोड़ला नगरी हुई शिवमय बोड़ला नगरी के लिए बनी ऐतिहासिक पदयात्रा

बोड़ला:– शिव शंकर को जो पूजे उसका हो उद्धार मनोकामना पूर्ण करेगा सावन का सोमवार भगवान शिव सबका मंगल करने वाले है और किसी का एक भव्य दृश्य बोलना नगरी में देखने को मिला है सावन के तीसरे सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू ने भगवान राम जानकी मंदिर बोड़ला में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा की शुरुवात की पदयात्रा डीजे की धुन में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए भोरमदेव नगरी के लिए प्रस्थान हुई जहां नगर के चौक चौराहों में शिव के भक्त डीजे की धुन में थिरकते हुए बाबा की धाम की ओर आगे बढ़ रहे थे । वही ग्राम पंचायत घोंघा में अजमत उल्लाह खान जी द्वारा सभी पदयात्रियों के लिए स्वल्पाहार का आयोजन किया गया था। जहाँ पहुँचते ही सभी शिवभक्तो का स्वागत किया गया। ततपश्चात सभी भक्तजन बाबा का प्रसाद ग्रहण किये। प्रसादी ग्रहण कर पदयात्रा भोरमदेव के लिए निकल पड़ी । जहां सभी भक्तजन नाचते- गाते बाबा के नगरी पहुँचे।


भोरमदेव नगरी में बाबा के दर्शन के लिए शिवभक्तो का तांता लगा हुआ था। नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू द्वारा शंकर भगवान का पूजन कर नगरवासी के लिये सुख- समृद्धि की कामना की गयी। सभी श्रद्धालु बाबा भोरमदेव का पूजा – अर्चना कर दर्शन किए। तत्पश्चात वहां के भोजन भंडारा में अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू द्वारा सभी श्रद्धालुओं को भोजन भंडारा में प्रसादी का वितरण किया गया।
सभी भक्तजन आनंदमयरूप में बाबा के प्रसादी ग्रहण किये एवं सभी श्रद्धालुगण बाबा की भक्ति में डूबे हुए थे। उक्त पदयात्रा में विशेषरूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू,अजमत उल्लाह खान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, सभापति अर्जुन पटेल , सभापति विसर्जन धुर्वे ,पार्षद दयाराम खुसरो , संतोषी साहू ,पार्षद भरत गुप्ता , पार्षदप्रतिनिधि पूरन मानिकपुरी ,पार्षद सुनीता निर्मलकर, सांसद प्रतिनिधि लव निर्मलकर, तुलसीराम पटेल जिला उपाध्यक्ष ,कृतिका कश्यप महिला ब्लॉक अध्यक्ष, मनोज वर्मा यूथ कांग्रेस, मनोज गुप्ता, विवेका वर्मा, सुनीता पांडे , सुरेश अवस्थी, भरत साहू ,उत्तरा निर्मलकर ,सन्तोषी साहू ,शैली ,पनटोरिन, अहिल्या, रानी, लक्ष्मी ,सन कुमार, कुँवरिया, बैसाखिन, नंदनी यादव , रीना धुर्वे, कुसुम नेताम , विक्की खरे समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल हुये।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *