पुलिस झंडा दिवस के मौके पर शक्ति जिला पुलिस द्वारा पखवाड़े के रूप में किया जा रहा श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन

29 अक्टूबर को शक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में होगा पुलिस कर्मियों के योगदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

आपातकालीन परिस्थितियों में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने शक्ति जिला पुलिस करेगी चिन्ना अंकित शक्ति थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मॉक ड्रिल

सक्ती- छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार नवगठित शक्ति जिले में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर आहिरे के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस झंडा दिवस के मौके पर 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पखवाड़े के रूप में विभिन्न श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तथा 29 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जेठा शक्ति में पुलिस के शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए छायाचित्र- प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है

इसी दिन दोपहर 3:00 से 5:00 तक शस्त्र उपकरण प्रदर्शनी होगी, साथ ही समाज में पुलिस की भूमिका पर सेमिनार एवं व्याख्यान का भी कार्यक्रम होगा, शाम 6:00 बजे से शक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में पुलिस कर्मियों के योगदान आदि विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, 29 अक्टूबर को रात्रि 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आपातकालीन स्थिति में आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के संबंध में मॉक ड्रिल का भी आयोजन होगा, जो कि पुलिस थाना क्षेत्र शक्ति के चिन्हाअंकित चेकप्वाइंट में ड्यूटी लगाकर किया जाएगा

30 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस शौर्य को रेखाकित करने वाली फिल्मों का प्रदर्शन पुलिस लाइन शक्ति में होगा, 31 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे पुलिस लाइन शक्ति में ही विभिन्न वर्गों की एकता दौड़ का आयोजन एवं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा, जिला पुलिस प्रशासन सहित समस्त पुलिस थानों के अधिकारियों ने भी नागरिक बंधुओं से इन आयोजनों में सहभागीता करने की भी बात कही है

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के दिशा- निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों के बेहतर संचालन हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार कर इन्हें संपादित करवाया जाएगा तथा यह पहला अवसर होगा कि नवगठित शक्ति जिले की स्थापना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस झंडा दिवस के मौके पर राष्ट्र हित से जुड़े ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय शक्ति में किया जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *