राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 28 अगस्त को शक्ति की महिला जागृति शाखा ने किया साइक्लोथोंन कार्यक्रम का आयोजन

न्यायधीश गणों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को किया खेलों के प्रति प्रोत्साहित

सक्ती- 28 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सक्ती शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा द्वारा शहर के पुराने बालक हाईस्कूल के सामने साइक्लोथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जहां अलग-अलग वर्गों के बच्चों के लिए साइकिल रेस कंपटीशन आयोजित हुआ तो वही मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी करी

वही महिला जागृति शाखा के सदस्यों ने भी तड़के सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पूरी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान किया, तथा साइक्लोथोन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायधीश डॉक्टर ममता भोजवानी, न्यायधीश चेतना ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा इस अवसर पर कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हरिओम अग्रवाल, युवा नेता समर विजय पिंटू ठाकुर, गिरधर जायसवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना गेवाडीन, सचिव  रितु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष  गुड्डी अग्रवाल,  मंजू अग्रवाल,  रिंकी अंकुर अग्रवाल,  मंजुला अग्रवाल, उषा अग्रवाल,  रिंकी अग्रवाल,  संगीता खेतान,  कविता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा

एवं साइक्लोथोंन कंपटीशन में 12 वर्ष तक की प्रतियोगिता में विश्व प्रताप ने प्रथम स्थान, शिवांश अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, वरुण यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो है 12 वर्ष से ऊपर के कंपटीशन में नैतिक गबेल ने प्रथम स्थान, यश गबेल ने द्वितीय स्थान तथा याश्री अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही शिविका अग्रवाल, चंचल गोयल,सेजल सराफ, हिमानी अग्रवाल भी प्रमुख रूप से शामिल हुए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि के रूप में न्यायधीश गणों ने कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति अभिभावकों को प्रोत्साहित करना चाहिए तथा खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक विकास भी होता है तो वही बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को भी सामने आने का अवसर मिलता है एवं महिला जागृति शाखा द्वारा आयोजित इस कार्य की भी अतिथियों ने सराहना की तथा महिला समिति के सदस्यों में भी आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *