तिल्दा नेवरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतोरी में ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच पुष्पा सुमित सिंह ने सभी मितानिनों का पुष्प गुच्छ देक स्वागत किया और साडी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। इस मौके सचिव कुशल बघेल उपसरपंच दुलारी बाई वर्मा
सहित ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।
कहा उपसरपंच दुलारी बाई ने कहा कि
स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। छग राज्य देश का पहला राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया और भारत सरकार ने उसी तर्ज में देश में आशा की नियुक्ति की, जिसके कारण मितानीन कार्यक्रम को देश भर में आशा के नाम से जाना। छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है। मितानिनों के नि:स्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में स बसे शानदार उदाहरण है ।