छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर नगर पंचायत अड़भार के खुले बोरवेल को नगर पंचायत कर्मचारियों ने जेसीबी से करवाया बंद

विगत दिनों पिहरिद की घटना के बाद शासन एवं जिला प्रशासन ने दिए हैं खुले बोरवेल को बंद करने के सख्त निर्देश

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन एवं जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर द्वारा विगत दिनों मालखरौदा विकासखंड के पिहरिद में हुई बोरवेल में राहुल साहू के गिरने की घटना के पश्चात सख्त रूप से सभी खुले बोरवेल को बंद करने के आदेश जारी किए हैं

इसी श्रृंखला में नवीन शक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के नगर पंचायत अड़भार में भी शेख रज्जब जायसी के खाली प्लाट में एक बोरवेल खुला पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी नगर पंचायत को लगने पर तत्काल नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर निकाय की जेसीबी वाहन द्वारा वहां उसे पूरी तरह पाटकर बंद करवाया तथा प्लाट मालिक शेख रज्जब जायसी को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

 

इस दौरान नगर पंचायत अड़भार के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन, सफाई प्रभारी एवं लेखापाल विकास देवांगन,निर्देश तिवारी, धीरज तिवारी, अनूप कटकवार,जगजीवन टंडन एवं पुष्पेंद्र श्रीवाससहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, इस संबंध में नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि शासन द्वारा सख्त रूप से निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत किसी के भी मकान या की जमीन में बोर खुला नहीं रहना चाहिए तथा पिहरिद की घटना के पश्चात शासन ने काफी सख्ती के साथ इस मामले को लेते हुए निर्देश जारी किया है,एवं हमारे द्वारा भी जानकारी लगने पर तत्काल नगर पंचायत क्षेत्र के उपरोक्त खुले बोरवेल को बंद करवाया गया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *