शक्ति में महंत जी की पहल पर तेज गति से मिल रही विकास कार्यों को स्वीकृति, जनहित में बजट सत्र में मिली विकास कार्यो की सौगात- श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शक्ति

सकती में महाविद्यालय बाराद्वार में स्वामीआत्मांनद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवँसारागांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बजट में स्वीकृत –श्यामसुंदर अग्रवाल

सक्ति जब से छत्तीसगढ़ प्रदेश में 2018 से कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभाली है तब से प्रदेश के विकास के साथ-साथ शक्ति विधानसभा क्षेत्र भी तेज गति से विकास कर रहा है शक्ति को जहां नए जिले की सौगात मिली तो वहीं वर्तमान में विधानसभा के सत्र में बजट के दौरान क्षेत्र को ढेरों सौगाते मिली है तथा विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत निरंतर सक्रियता के साथ क्षेत्र विकास के लिए काम कर रहे हैं एवं हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का आभार व्यक्त करते हैं, टाटा की बातें नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल ने कही

श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि-विधानसभा के सत्र के अंतिम दिवस में विधानसभा क्षेत्र सकती को कई कार्यो की सौगात मिली हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सकती में स्व बिसाहू दास महन्त की मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित जनसभा में नगर पालिका परिषद सकती के अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल ने मांग की तब महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी उसे बजट में स्वीकृत किया गया विगत दिनों बाराद्वार में नवीन तहसील कार्यालय के लोकार्पण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बाराद्वार ने में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम खोले जाने की मांग की गई थी उसे भी नए शैक्षणिक सत्र से खोले जाने बजट में प्रावधान किया एवँ डॉ मंहत ने अपने गृह ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति करायी है

उक्त कार्यो की स्वीकृति होने पर नगर पालिका परिषद सकती कि अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष  रेशमा विजय सूर्यवंशी एव नगर पंचायत सारगांव के नगरवासियों पार्षद एल्डरमैन जनप्रतिनिधियों एव मतदाताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंहदेव शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद कई सरकारे आयी और गई यह विधानसभा क्षेत्र हमेशा पावर फूल रहते हुए भी उपेक्षित रहा डॉ चरण दास महन्त ने इस विधानसभा क्षेत्र को सुनियोजित ढंग से विकसित किया है विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल ने कहा कि जिले का सपना के साथ सभी काम हो रहे है प्रदेश के सबसे विकसित जिला बनने जा रहा अधिवक्ता गिरधर जायसवाल का कहना है कि शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पेयजल बिजली में द्रुतगति से काम हुए है अब तो भुपेश सरकार किसानों का 20 क्विटल धान खरीदी करेगी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एव जनपद पंचायत सकती में डॉ महन्त के प्रतिनिधि अमित राठौर ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में वर्षो से लंबित कार्य हो रहे हैं ऐसा कोई भी पंचायत नहीं होगा जहां नया काम न हो डॉ महत लोगों के निजी कार्यो को लगातार निराकरण कर रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से अधिक मतो से विजयी होंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *