अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष की मांग पर चंद्रपुर विधायक ने दिलाई क्षेत्र में 3 सामाजिक भवनों के लिए 19- 19 लाख रुपए की स्वीकृति, अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने किया विधायक रामकुमार यादव का आभार

सक्ति– नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग,विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग की मांग पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने राज्य शासन से नगर पंचायत क्षेत्र में कटकवार सामाजिक भवन निर्माण के लिए 19 लाख रुपए,साहू सामाजिक भवन निर्माण के लिए 19 लाख रुपए एवं देवांगन सामाजिक भवन निर्माण के लिए 19 लाख रुपये की स्वीकृति दिलवाई है, तथा यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 मार्च 2023 को दी है, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग सहित समाज बंधुओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का आभार व्यक्त किया है

तथा इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में सामाजिक भवनों के निर्माण की मांग विगत अनेकों दिनों से की जा रही थी, तथा इस संबंध में विधायक जी से चर्चा कर उन्हें अवगत कराया गया तथा सामाजिक जन भावनाओं को देखते हुए विधायक रामकुमार यादव ने तत्काल इसे राज्य शासन के समक्ष प्रेषित किया, जिसे 13 मार्च को स्वीकृति मिली है एवं उपरोक्त सामाजिक भवनों के निर्माण से जहां नगर पंचायत क्षेत्र में सामाजिक समन्वय एवं आए दिन आवश्यकता अनुरूप सार्वजनिक कार्यों एवं अन्य आयोजनों में भी यह भवन संबंधित समाज के लिए उपयोगी होंगे तो वही नगर पंचायत क्षेत्र में भी विकास की कड़ी में 3 भवनों की सौगात जुड़ेगी

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा कि नगर पंचायत अड़भार में कटकवार समाज, देवांगन समाज, एवं साहू समाज भी काफी संख्या में निवास करता है, तथा इन समाजों में आए दिन विभिन्न आयोजन होते रहते हैं, उल्लेखित हो कि नगर पंचायत अड़भार में भी इन दिनों विकास तेजी से हो रहा है,तथा स्थानीय विधायक की सक्रियता एवं नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से नए निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्राप्त हो रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *