केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय कि 13 जून को होगी शक्ति में गरीब कल्याण जनसभा

छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक जिलों में पार्टी संगठन द्वारा 11 से 15 जून तक किया गया है जनसभाओं का आयोजन

8 साल सेवा, सुशासन,गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत होगी शक्ति की जनसभा

सक्ति-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा केंद्र की एनडीए गठबंधन वाली नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर इसे 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है, तथा इसी श्रृंखला में जहां 31 मई से लेकर 15 जून तक इस अवसर पर प्रत्येक मंडलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, तो वही 11 से 15 जून तक विशेष रूप से प्रत्येक जिलों में जनसभाओं का आयोजन होगा

तथा भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 13 जून को शाम 4:00 बजे नवीन शक्ति जिले के परशुराम चौक हटरी चौक में गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक गण, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,भाजपा जिलाध्यक्ष,एवम जिले के जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे

तथा 13 जून को होने वाली गरीब कल्याण जनसभा को लेकर भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं जिले के महामंत्री तथा शक्ति नगर मंडल के प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा ने 9 जून को शक्ति पहुंचकर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर आवश्यक चर्चा करते हुए दिशा- निर्देश भी दिए हैं, साथ ही गरीब कल्याण जनसभा के कार्यक्रम में 5000 लोगों की उपस्थिति का भी लक्ष्य रखा गया है, एवं जांजगीर-चांपा जिले के सभी 26 मंडलों से पार्टी के कार्यकर्ता इस गरीब कल्याण जनसभा में शामिल होगे

भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिले में भी जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है तथा उपरोक्त कार्यक्रम नवीन शक्ति जिले के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले का संयुक्त रूप से पहला बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय शामिल होंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *