रथयात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ स्वामी की मूल भूमि- शिवरीनारायण से किया : निषाद पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी शंखनाद

एनडीए के दो घटक दल भाजपा और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेंगे: 2023 का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-राजपूत

शिवरीनारायण –– भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा महोत्सव के पावन पर्व पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी)के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बड़ी संख्या में निषाद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक नगरी माता शबरी जन्मभूमि व भगवान जगन्नाथ स्वामी की मूल-भूमि शिवरीनारायण से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी शंखनाद किया।
उन्होंने निषाद पार्टी के प्रदेश व जिले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भगवान श्री शिवरीनारायण, भगवान जगन्नाथ स्वामी और चौबीस अवतार श्री राम जानकी मंदिर (केवट समाज) में पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
इस पावन धर्म धरा के धर्माचार्यों-पंडितों से छत्तीसगढ़ में एनडीए की भाजपा-निषाद पार्टी की गठबंधन सरकार बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद मिला। रथयात्रा के पावन पर्व पर इस धर्म धरा पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ पार्टी के प्रचार-प्रसार में नगर व क्षेत्र वासियों को अपनी ओर ध्यानाकर्षण करने में सफल रहे।
इससे पूर्व श्री राम जानकी मंदिर केवट समाज के सभागार में निषाद पार्टी के अधिकार जागरण महासम्मेलन बिलासपुर में 13 जून 2023 को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी के आगमन के कारण छत्तीसगढ़ केवट (निषाद)समाज-गंगा ने केंद्रीय संगठन के चुनाव बाबत महती बैठक को 13-14जून 2023 तक स्थगित कर निषाद पार्टी को अपना आशीर्वाद समर्थन देने के लिए केवट समाज-गंगा का धन्यवाद-आभार माना और उनका आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ केवट (निषाद)समाज के केंद्रीय संगठन के संरक्षक डॉ. मनहरण लाल केवट, परिक्षेत्र के अध्यक्ष बंसीलाल कैवर्त्य, चंद्रशेखर केवट, प्रेमलाल केवट, जेठू राम केवट,श्रीमती इंद्राणी कैवर्त्य, रोशनी कैवर्त्य, लीलाधर आदित्य,देव प्रसाद धीवर, छत राम कैवर्त्य, डिकेश कैवर्त्य, नवीन भीष्म, आदि वरिष्ठों का फूल माला व श्रीफल से सम्मान कर समाज-गंगा से विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव संजय राजपूत ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम इस पवित्र धरा शिवरीनारायण में माता शबरी नाम पर कन्या महाविद्यालय की स्थापना एवं धार्मिक धरा शिवरीनारायण को प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है ।इस हेतु हम भगवान श्री शिवरीनारायण व उनके चरण कमल के पवित्र रोहणी कुंड के समक्ष हम साक्षी मानकर पावन मुख्य गर्भगृह में संकल्प लिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की रणनीति बताएं और कार्यकर्ताओं को इसके लिए तन मन धन से जुड़ जाने को कहा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अलावा निषाद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हजारीलाल केवट, महासचिव रामनाथ केवट, प्रदेश सचिव इन्नल बिंद, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सूरज निषाद, शक्ति जिलाध्यक्ष डॉ.बीपी कैवर्त राही, बिलासपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद, जांजगीर-चांपा जिला उपाध्यक्ष त्रिपति कैवर्त्य,कोटा विधानसभा प्रभारी डॉ. मेघनाद निषाद, मस्तूरी प्रभारी धनेश कैवर्त्य, बेलतरा प्रभारी माधव निषाद, वरिष्ठ समाजसेवी हर प्रसाद केवट, जवाहरलाल आदित्य, पहलाद केवट, रामखिलावन आदित्य, रवि आदित्य, श्रीमती गौरी कैवर्त्य,,नीरा केवट, सुनीता केवट,प्रतिभा श्रीवास, सुमित्रा केवट,सुरेश धीवर, संजू भीष्म, गोपाल धीवर,बीरबल कहरा,डॉ शांति कुमार कैवर्त्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी व समाज जन उपस्थित थे ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *