अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 4 सितंबर को रामलीला मैदान दिल्ली में महंगाई के खिलाफ शामिल होंगे शक्ति विधानसभा के भी कार्यकर्ता

27 अगस्त को स्थानीय विश्राम गृह शक्ति में कांग्रेस शक्ति शहर एवं ग्रामीण द्वारा आयोजित की गई पत्रकार वार्ता

कांग्रेस नेता गुलजार सिंह एवं श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा देश में महंगाई के कारण आम आदमी का जीना हुआ दूभर

सक्ती- आने वाले 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार की बढ़ती महंगाई के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन हल्ला बोल का कार्यक्रम किया जाएगा, उक्त आशय की जानकारी 27 अगस्त को स्थानीय विश्राम ग्रह शक्ति में शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पत्रकार वार्ता प्रभारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल तथा शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के पत्रकार वार्ता प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने कही

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते वर्ष 2014 के बाद से निरंतर महंगाई बढ़ रही है, तथा केंद्र की सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में जहां असफल हुई है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी एक सशक्त विपक्ष के रूप में विगत 8 सालों से आम जनता की भावनाओं एवं देशवासियों की तकलीफ को सामने रखा है, किंतु इसके बावजूद यह बड़े शर्म की बात है कि आज पेट्रोल

100 /-रुपये को पार कर चुका है, तो वहीं खाद्य तेलों की महंगाई चरम सीमा पर है, तथा यात्राएं महंगी हो गई हैं, तो आम आदमी का जीना दूभर हो गया है, पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पत्रकार वार्ता प्रभारी श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि अगर महंगाई का यही हाल रहा तो आम जनता को आने वाले समय में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, साथ ही आज आम आदमी को मिलने वाली सुविधाओं में केंद्र की गलत नीतियों के कारण कटौती होती जा रही है,आज पूरे देश में कोविड-19 की महामारी के चलते लोग परेशानियों से उबर कर अपने दैनिक जीवन चर्या तथा जीवन यापन कर रहे हैं, किंतु महंगाई के चलते लोग बेहद परेशान हैं

कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए प्रति लीटर थी और डीज़ल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर थी,किंतु मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर पेट्रोल पर 32.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दिया। ये सरकार यूपीए की तुलना में पेट्रोल-डीजल पर 186 प्रतिशत ज्यादा टैक्स वसूल रही है,वर्ष 2021-22 में देश का कुल कर संग्रह भी 34 फीसदी बढ़कर 27.07 लाख करोड़ हो गया, जो बजट में लगाए गए 22.17 लाख करोड़ के अनुमान से 5 लाख करोड़ ज्यादा है। इसमें एक बड़ा हिस्सा जीएसटी का है। सरकार पहले ही जीएसटी से इतना पैसा कमा रही है फिर भी इसकी भूख शांत नहीं हो रही,अब आटा, दही, पनीर जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लाद दी गई है

श्यामसुन्दर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा एक तरफ जनता से भरपूर टैक्स वसूला जा रहा है, दूसरी तरफ लोगों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म की जा रही हैं। गैस पर मिलने वाली सब्सिडी दो साल पहले ही खत्म कर दी गई थी। हाल ही में सरकार ने सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट में मिलने वाली छूट भी खत्म कर दी। इस सरकार के शासन का तरीका अंग्रेजों से मिलता-जुलता है। इन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। ये सिर्फ जनता को लूटने और अपना खजाना भरने में लगे हैं,मोदी राज में एक तरफ लोग महंगाई की मार से त्रस्त है, दूसरी तरफ बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीतियों की वजह से 14 करोड़ लोग पिछले कुछ वर्षों में बेरोजगार हुए हैं। आज 20 से 24 आयु वर्ग के 42% युवा बेरोजगार बैठे हैं, पहले बिना सोचे-समझे नोटबंदी की गई। फिर जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया गया,इससे 2,30,000 से अधिक लघु उद्योग बंद हुए और करोंड़ो लोगों के रोजगार खत्म हो गए। देश आज तक नोटबंदी और जीएसटी की मार से नहीं उबर पाया है

गुलजार सिंह ने बताया कि इस सरकार में पीएसयूज लगातार बेचे जा रहे हैं। स्टार्टअप्स एवं अन्य छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। रोजगार न मिलने से देश के युवा हताश और निराश है,ये शर्म की बात है कि अवसर के अभाव में पीएचडी होल्डर्स भी चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन पत्र भरने को मजबूर हैं,हाल ही में लाई गई अग्निपथ योजना ने तो युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है। जो युवा सेना में शामिल होकर गर्व से देश सेवा का सपना देखते थे उन्हें 4 वर्ष के लिए ठेके पर नौकरी करने को कहा जा रहा है। इसमें न पेंशन की गारंटी है और न ही सुरक्षित भविष्य की। ऐसे में युवा तनाव मुक्त होकर देश सेवा कैसे करेंगे

श्यामसुन्दर अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ देश में करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े है,कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है। हम संसद से लेकर सड़क तक लगातार महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस कड़ी में 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन भी हुआ है,हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करे। साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए वायदे भी निभाए और बेरोजारों के लिए रोजगार का प्रबंध करे। नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगा,तथा अग्रवाल ने कहा कि आप सभी से अपील है कि महंगाई एवं बेरोजगारी की समस्या को लेकर आवाज बुलंद करते रहें,इन बातों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं

स्थानीय विश्राम गृह शक्ति में कांग्रेस की आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका शक्ति के विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल,कृषि उपज मंडी भारसाधक समिति सक्ती के अध्यक्ष रूपनारायण साहू,महिला कांग्रेस कमेटी जिला जांजगीर चांपा की अध्यक्ष गीता देवांगन, कांग्रेस नेत्री सुश्री अलका जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट गिरधर जायसवाल,युवा नेता पिंटू ठाकुर, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल कंवर, कट्टर महंत समर्थक एवं उप जेल शक्ति के अशासकीय सनदर्शक उगेंद्र अग्रवाल पप्पू,राजीव जायसवाल,हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, अमीरचंद अग्रवाल भूरु, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश अग्रवाल गेवाडिन, नगर पालिका शक्ति के पार्षद ईश्वर लोधी,पूर्व पार्षद संतोष सोनी लाला, राहुल अग्रवाल, कमल शर्मा, अमित अग्रवाल सहित काफी संख्या में शक्ति शहर एवं शक्ति ग्रामीण सहित विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *