शक्ति जिले के हसौद थाना अंतर्गत तलवार लहराकर धमकाने वाले आरोपी को 2 नवंबर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

सक्ती- शक्ति जिले के अंतर्गत हसौद थाना क्षेत्र में तलवार लहरा कर धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,तथा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक-156/202, धारा 294,506,323,34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संतराम टण्डन पिता तीजराम टण्डन उम्र 27 साल साकिन नरियरा थाना हसौद दिनांक 16.10.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.10.2022 की रात्रि करीबन 02. 50 बजे मैं अपने घर में था उसी समय त्रिदेव राय अपने दोस्त गब्बर यादव एवं जनाधर सतनामी तीनो ने मेरे घर के पास आकर मुझे मां बहन की गाली दे रहे थे अपने घर के बाहर निकला तो तीनो मुझे एक राय होकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं त्रिदेव राय ने अपने हाथ में लोहे की नंगी तलवार को लहराकर डरा धमकाने लगा तो मै डर में अपने घर में घुस गया प्रार्थी कीरिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,506,323.34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

पुलिस अधीक्षक एम०आर० अहिरे (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खुटिया को मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण के आरोपी को त्वरित गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर उनके मार्गदर्शन में दिनांक 02.11.2022 को आरोपी त्रिदेव राय पिता राजकुमार राय उम्र 24 साल साकिन नरियरा थाना हसौद को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से घटना दिनांक को घटना घटित करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त 01 नग लोहे की नंगी तलवार को को पेश पर जप्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी गयी है। आज दिनांक 02.11.2022 के 12:20 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि लखपति प्रधान आख निरीश साहू, मनोज कोशले, बृजमोहन नेताम, घनश्याम टण्डन, प्रमोद सोनंत ,महेन्द्र महेश्वरी का विशेष योगदान रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *