मकर संक्रांति पर राशिनुसार करें इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप, दूर होगी जीवन की हर बाधा

नए वर्ष में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय के समय स्नान करें तथा उसके पश्चात् सूर्य देव को जल अर्पित करें. सूर्य देव को जल में लाल पुष्प, लाल चंदन एवं गुड़ डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. मकर संक्रांति का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा के लिए है. उस दिन से खरमास का समापन होता है. साल 2024 में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024, सोमवार के दिन मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य देव प्रातः 02 बजकर 54 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। वही मकर संक्रांति के दिन आपको सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. अगर आप अपनी राशि के अनुसार प्रभावशाली सूर्य मंत्र का जाप करते हैं तो उसका फल जल्द प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी. आइये आपको बताते है आपकी राशि के लिए प्रभावशाली सूर्य मंत्र के बारे में.

मकर संक्रांति 2024: राशि अनुसार सूर्य मंत्र
मेष: ओम अचिंताय नम:
वृष: ओम अरुणाय नम:
मिथुन: ओम आदि-भुताय नम:
कर्क: ओम वसुप्रदाय नम:
सिंह: ओम भानवे नम:
कन्या: ओम शांताय नम:
तुला: ओम इंद्राय नम:
वृश्चिक: ओम आदित्याय नम:
धनु: ओम शर्वाय नम:
मकर: ओम सहस्त्र किरणाय नम:
कुंभ: ओम ब्रह्मणे दिवाकर नम:
मीन: ओम जयिने नम:

 

 

सूर्य मंत्र जाप की माला
सूर्य मंत्र की जाप के लिए आप रुद्राक्ष की माला का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आपके पास रूद्राक्ष की माला नहीं है तो लाल चंदन की माला का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सूर्य देव का प्रिय रंग लाल है, उनको पूजा में लाल चंदन चढ़ाते हैं.

कितनी बार करें सूर्य मंत्र जाप?
वैसे सामान्य तौर पर कम से कम 108 बार मंत्र जाप ​करते हैं. मगर सूर्य के दोष को दूर करने के लिए कलयुग में सूर्य मंत्र का जाप 27 हजार बार करना चाहिए.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *