अग्रसेन जयंती पर जन सेवा समिति ने हटरी धर्मशाला में करी पूजा अर्चना एवं समाज के नवयुवकों ने निकाली बाइक रैली

26 सितंबर की शाम 4:00 बजे निकलेगी शोभायात्रा एवं रात्रि 7:00 बजे से शुभम ग्रीन्स में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

रात्रि भोज के आयोजन के साथ ही वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले दंपतियों एवं 70 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले समाज बंधुओं का होगा सम्मान

सक्ती-26 सितंबर को अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक अग्रसेन जी की जयंती के पुनीत दिवस पर शक्ति शहर की जन सेवा समिति द्वारा हटरी धर्मशाला में सुबह 10:00 बजे भगवान अग्रसेन जी की पूजा-अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा एवं पंडित रिंकू शर्मा ने विधिवत अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं आरती का कार्य संपन्न कराया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जन सेवा समिति शक्ति के अध्यक्ष अशोक खेतान, समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन,मनोज बंसल,मनीष कथूरिया, राजेश गोयल, नीरज अग्रवाल सीए, शैलेश अग्रवाल सीए,दिनेश कथूरिया, अमन डालमिया, सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य एवं जयंती समारोह के पदाधिकारी उपस्थित रहे

वहीं दोपहर 12:00 बजे अग्रवाल समाज के नवयुवकों द्वारा हटरी धर्मशाला से बाइक रैली का आयोजन किया गया जो कि शहर के श्री राम मंदिर रोड,गुरुद्वारा मार्ग, बुधवारी बाजार, गौरव पथ मार्ग,हॉस्पिटल चौक,हटरी चौक, नवधा चौक, अग्रसेन चौक, स्टेशन रोड, नाका चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस हटरी धर्मशाला पहुंची, बाइक रैली में सैकड़ों की संख्या में नवयुवक हाथों में एक ईंट-एक रुपए के अंकित ध्वज को लिए भगवान अग्रसेन जी के जयघोष के साथ चल रहे थे एवं बाइक रैली के दौरान 18 अलग-अलग वाहनों पर भगवान अग्रसेन जी के अट्ठारह गोत्रों का भी उल्लेख करते हुए संदेश दिया गया वहीं जयंती समारोह को लेकर समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है

एवं 26 सितंबर की शाम 4:00 बजे से स्थानीय स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू से जहां भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तो वहीं रात्रि 7:00 बजे से शुभम ग्रीन्स में जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, अग्रवाल सभा शक्ति एवं अग्रसेन जयंती समारोह समिति शक्ति ने सभी अग्रवाल बंधुओं से जयंती समारोह के मुख्य समारोह एवं शोभायात्रा में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है, तथा इस वर्ष जयंती समारोह के बाद रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया है, एवं अग्रसेन जयंती पखवाड़े के विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण भी मुख्य समारोह के दौरान किए जाएंगे, साथ ही अग्रवाल समाज के ऐसे बुजुर्ग दंपत्ति जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन की 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा, साथ ही 70 वर्ष से ऊपर के समाज बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *