योजनाओं को लेकर नुपुर की बैठक- सक्ती कलेक्टर ने अधिकारियो की ली समीक्षा बैठक,05 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक हितग्राहियों का बनाने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने कहा गांव- गांव में करवाएं उनादी

सक्ति-सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु गांव में मुनादी करवाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके,आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत बीपीएल एवं राशन कार्ड धारी प्रति व्यक्ति को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा एवं एपीएल कार्ड धारी व्यक्ति को पचास हजार तक की सुविधा प्राप्त होगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहिओं को लाभ मिले यह सुनिश्चित करने कहा है।

 

कलेक्टर पन्ना ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत कार्यों की ली समीक्षा

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने गोधन न्याय योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की, जिसमें गौठानों में निर्मित होने वाले उत्पादों एवं उगाई जाने वाली सब्जियों की बिक्री के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए,साथ ही जिले में पेंट इकाई की स्थापना की स्थिति के बारे में पूछा। साथ ही वर्मी खाद एवं गोमूत्र की खरीदी,स्वावलंबी गौठान, जियोटैगिंग की स्थिति,खाद भंडारण एवं नरवा, घुरवा,बाड़ी के संबंध में जानकारी ली। साथ ही गोबर खरीदी के लंबित भुगतानों का त्वरीत निराकरण करने को निर्देशित किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *