एनटीपीसी सीपत द्वारा शासकीय विद्यालयों में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दिनांक 20 मार्च 2023 को ग्राम दर्राभांठा के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विवेक चन्द्र, उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा डॉ. बैजयन्ती प्रधान, वरिष्ठ चिकित्सक एनटीपीसी सीपत तथा अन्य अधिकारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।
शिविर की शुरुवात में विद्यार्थियों का नेत्र जाँच कर उचित परामर्श प्रदान किया गया। नेत्र जाँच के उपरांत जिन्हें दृष्टि दोष है उन्हें चश्मे उपलब्ध कराई जाएगी। जिन विद्यार्थियों की आँखों में अन्य समस्या है उन्हें सीएसआर विभाग द्वारा आईड्राप किट प्रदान किया गया। इस शिविर का आयोजन एनटीपीसी चिकित्सालय सीपत एवं एनजीओ मदन लाल जुनेजा, मेमोरियल नैथरथ सोसायटी के सौजन्य से किया गया। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को आँखों की समुचित देखभाल, सुरक्षा एवं रोशनी बढ़ाने के लिए उचित पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस शिविर से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय दर्राभांठा के लगभग 261 विद्यार्थियों लाभान्वित हुए। इस अवसर पर रेशम लाल धृतलहरे एवं  शिव कुमार कुंभकार प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय दर्राभांठा उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *