छत्तीसगढ़ में अब 323 कोरोना मरीज सक्रिय, स्वास्थ्य विभाग ने की मास्क पहनने की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे है। कल फिर कोरोना के 102 नए मरीज मिले है। लापरवाही बरतना प्रदेश की जनता को भारी पड़ सकती है। धीरे धीरे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। कल प्रदेश में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई थी। आज 1667 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है। राहत की बात ये रही कि प्रदेश में आज एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।
छत्तीसगढ़ में अब 323 कोरोना मरीज सक्रिय, स्वास्थ्य विभाग ने की मास्क पहनने की अपील
वही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 थी, जबकि 04 अप्रैल को इनकी संख्या 21,179 दर्ज की गई थी। वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 5,335 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,826 लोग कोविड-19 से उबरे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *