बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को नोटिस जारी, झारखंड पुलिस ने थाने बुलाया

कांकेर। रेप के मामले में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को गिरफ्तार करने कांकेर पहुंची झारखंड पुलिस ने अब नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस जारी कर सुबह 10 बजे तक कांकेर थाना आने को कहा है। झारखंड पुलिस ने अन्य तीनों को भी नोटिस जारी कर सुबह 10 बजे तक थाना पहुंचने को कहा है।

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रचार—प्रसार तेज हो गई तो वहीं दूसरी ओर रेप के मामले में बीजेपी प्रत्याशी की गिरफ्तारी होने को लेकर बवाल मचा हुआ है।

सोमवार को दिनभर माहौल गरमाया रहा है। बीजेपी के तमाम बड़े नेता ब्रम्हानंद नेताम के घर में मौजूद रहे। सभी ने झारखंड पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि देर रात तक पुलिस के हाथ खाली रह गए। आज ब्रम्हानंद नेताम को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी।

वहीं चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद दोनों दल बीजेपी और कांग्रेस लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। लेकिन अब रेप के मामले में झारखंड पुलिस के कांकेर पहुंचने से बड़ा बवाल मच गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *