पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के जेतलसर जंक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा 

रायपुर:- रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे के राजकोट रेल मंडल के अंतर्गत जेतलसर जंक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 28 सितम्बर, 2022 (01दिन) तक किया जायेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 25 सितम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कनालस-वांसजलिया होकर चलेगी।
02. दिनांक 23 सितम्बर, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से वांसजलिया-कनालस जंक्शन होकर चलेगी।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *