सड़क नहीं तो वोट नहीं, अमेठी के ग्रामीण स्मृति ईरानी से नाराज

अमेठी. अमेठी के गौरीगंज तहसील जिले स्थित गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है.

अरसे से वीवीआईपी जिला माने जाने वाले अमेठी की तहसील गौरीगंज के जामो विकासखंड में पूरे अल्पी तिवारी ग्रामसभा स्थित सरमें पुरवा के निवासियों ने गांव के बाहर एक बैनर लगाया है, जिसमें ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ ‘नेताओं, शर्म करो. आजादी के बाद से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं’ लिखा है. यहां के लोग सांसद स्मृति ईरानी से काफी नाराज है. जिला प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है तथा समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

सरमें पुरवा गांव के लोगों का कहना है कि गांव में जाने-आने का पक्का रास्ता न होने के कारण बहुत मुश्किल होती है और बारिश के मौसम में स्थिति बदतर हो जाती है. गांव के लोगों को अपने बच्चों की शादी का आयोजन मजबूरन किसी दूसरी जगह करना पड़ता है. गांव में जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है. पीने के पानी का भी सही बंदोबस्त नहीं है और तो और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना भी इस गांव तक नहीं पहुंची है. यह गांव उस लोकसभा अमेठी क्षेत्र का वह हिस्सा है जो कई दशकों तक केन्द्र की सत्ता में दबदबा रखने वाले नेहरू-गांधी परिवार का सियासी गढ़ रहा और पिछले 5 वर्ष से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सांसद क्षेत्र हैं. संग्रामपुर विकासखंड के भवानीपुर गांव के लोगों ने पिछले हफ्ते भी ‘रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाया था. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर नाराज लोगों को शांत कराया था.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *