स्वास्थ्य विभाग में गुनाह कितना भी बड़ा हो केवल चेतावनी देखकर बक्सा जाता है

जैजैपुर, सूचना के अधिकार के तहत हुआ खुलासा। आज यह देखा जाता है कि भ्रष्टाचारी एवं अंधा कानून का ही बोला वाला है। आज से डेढ़ वर्ष पूर्व 15 एवं 16 जनवरी 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर के ओटी टेक्निशियन मोहम्मद इंद्रेश कुरैशी के द्वारा डॉक्टर का फर्जी हस्ताक्षर एवं ओपीडी में गलत प्रविष्टि करने वाले को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर के द्वारा अंतिम चेतावनी देते हुए 3 माह में कार्य सुधार करने का चेतावनी जारी किया गया । लेकिन यदि कोई दूसरी कर्मचारी छोटे से भी गलती करते हैं तो उन्हें सजा दिया जाता है । लेकिन यहां पर उल्लेखनीय बात यह है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर के द्वारा यह चेतावनी भरी बात सामने आई है। वहीं पर इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शक्ति के द्वारा अपीलार्थी को जानकारी प्रदान किया गया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि स्वास्थ्य विभाग में कितनी भी गलती किया जाए उन्हें केवल चेतावनी ही मिलेगी ,नहीं तो आज की स्थिति में उमाशंकर का फर्जी हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद इद्रीश कुरैशी को जेल की सलाखों की अंदर होना था । लेकिन अधिकारी की मेहरबानी से आज वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में डिप्टी तो निभा रहे हैं । इससे यह साफ जाहिर होता है किस अधिकारी ने किसी की दबाव में आकर यह आदेश जारी किया होगा। यदि आप छोटे से भी गलती करें उनको सजा मिल रहा है। लेकिन इतना बड़े गंभीर आरोपी को केवल चेतावनी देकर ही छोड़ने की बात सूचना के अधिकार के तहत सामने आ रही है। यह अपील कोई और नहीं हमारे संवाददाता धनेश्वर प्रसाद साहू ने किया था। अब यह देखना है की पुलिस विभाग वाले इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या फिर किसी नेता के दबाव में इन्हें बख्शीश मिल रहा होगा तो सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए यह पैगाम अच्छी है आप गलती करें लेकिन आपको मुखिया केवल चेतावनी देकर ही छोड़ देगा। इससे साफ जाहिर होता है कि कोई बड़े नेता के दबाव में आकर अधिकारी ने इस तरह से आदेश जारी किया है वहीं पर पुलिस विभाग अब मोहम्मद इदिश कुरैशी पर के
क्या करती है यह आम जनता देखेगी। जो आवेदक है उनका बयान ले चुकी है और आरोपी के पास पुलिस अब तक पहुंची है या ना पहुंची है लेकिन ब्लॉक मेडिकल अधिकारी जैजैपुर को दो बार नोटिस मिला है और अधिकारी इस पर अपना क्या जवाब पुलिस विभाग को देते हैं यह तो समय ही बताएगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *