एनएमडीसी ने जनवरी’24 तक अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया

हैदराबाद,  नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने जनवरी, 2024 में 4.54 मिलियन टन लौह अयस्क का उत्पादन किया तथा 4.56 मिलियन टन की बिक्री की । जनवरी, 2023 की तुलना में उत्पादन में 8% तथा बिक्री में 19% की वृद्धि करते हुए एनएमडीसी ने अपनी स्थापना से लेकर अबतक जनवरी माह की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की है।

इस वित्तवर्ष में ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ते हुए एनएमडीसी ने जनवरी 2024 तक संचयी रूप से 36.32 मिलियन टन उत्पादन एवं 36.49 मिलियन टन बिक्री की है। विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में संचयी उत्पादन 17% अधिक है, जबकि बिक्री के संचयी आंकड़ों में 23% की वृद्धि हुई है । यह आँकड़े कंपनी के इतिहास में दस माह की अवधि के सर्वाधिक उत्पादन एवं बिक्री को दर्शाते हैं।

शानदार प्रगति पर अपनी टीम को बधाई देते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा कि “भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक तथा घरेलू बाजार में उत्पादन का छठवाँ हिस्सा रखने वाले एनएमडीसी की निरंतर प्रगति, लौह तथा इस्पात क्षेत्र में आ रही तेजी को दर्शाते हैं। आगामी वित्तवर्ष के आर्थिक बजट में आधारभूत सुविधाओं के विकास में बल दिया गया है और हम अपने उत्पादन तथा निकासी की आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने में बड़ा निवेश कर रहें हैं तथा साथ ही स्वयं को तकनीकी एवं डिजिटल रूप से भी मजबूत बना रहे हैं। एनएमडीसी ने अपने लक्ष्यों को लौह अयस्क की बढ़ती हुई मांग के अनुरूप ढाला है और वह वित्तवर्ष 2024 में उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।“

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *