एन एम डी सी पॉलीटेक्निक को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में क्यूसीएफआई ने दिया उत्कृष्ट पुरस्कार

क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के द्वारा 24-27 नवंबर, 2021 के दौरान हैदराबाद में ‘क्वालिटी कंट्रोल सर्कल्स (आईसीक्यूसीसी – 2021) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन‘ का आयोजन हुआ। सम्मेलन में दुनिया भर से लग-भग 3500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में 904 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें भारत से बड़ी संख्या में टीमों ने भाग लिया ।
वर्तमान वैश्विक महामारी की स्थिति, समाज और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन की मेजबानी ‘सामाजिक और आर्थिक बदलाव की गुणवत्ता अवधारणा‘ विषय पर की गई। इस महामारी से मिली सीख से पता चलता है कि सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों में नवीन समाधान और उसके तरीके विकसित करने के लिए प्रेरित किया है। इस सम्मेलन में मौजूद कई गणमान्य विषेषज्ञों और चिकित्सकों ने अपने विचारों एवं दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करते हुए कम लागत मे समस्यों का निवारण हेतु पथ प्रदर्षित किया। सम्मेलन में फोरम मॉडल और चार्ट के माध्यम से केस स्टडी व एक मॉडल प्रदर्शनी और होम काइजन प्रदर्शनी का भी प्रस्तुतिकरण किया गया।
कुछ माह पूर्व एनएमडीसी पॉलीटेक्निक की क्वालिटी सर्किल टीम मैकेनिकल विभाग स्टाफ ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था और क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया, भिलाई चैप्टर द्वारा इस टीम को आयोजित ‘‘गोल्ड अवार्ड‘‘ से उन्हें सम्मानित किया गया ।
इसी आधार पर क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद द्वारा आयोजित नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2020 में राष्ट्र स्तर की भागीदारी के लिए टीम का चयन हुआ। इस स्तर पर टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी दी कि टीम ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो कि सभी के लिए हर्ष की बात है। एनएमडीसी पॉलीटेक्निक टीम में प्राचार्य फैसिलिटेटर के रूप में हैदराबाद में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में शामिल हुए एवम अपना प्रेजेंटेशन दिया। मैकेनिकल शाखा के छात्र बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी ने टीम सदस्य के रूप में प्रेजेंटेशन दिया।
एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने पर एन एम डी सी प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक बचेली प्रणब कुमार मजुमदार ने सीएसआर विभाग, महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। महाविद्यालय के द्वारा यह उपलब्धि न केवल दंतेवाड़ा बल्कि पूरे बस्तर संभाग के लिए गर्व की बात है। डी ए व्ही प्रबंधन की ओर से शिव रमन गौर डायरेक्टर, डी ए व्ही सीएमसी एवं प्रशांत कुमार रीजनल डायरेक्टर ने भी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं भविष्य में इस प्रदर्शन को बरकरार रखने को कहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *