बीजापुर जिले में सवास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु एनएमडीसी, बचेली कर रही निरंतर प्रयास

एनएमडीसी, बचेली अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव संकल्पित व सजग रही है और इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य से सबंधित कई गतिविधियों का संचालन आस -पास के जिलों में करते हुए निरंतर विकास में सहयोग दे रही है। इसी कड़ी में एनएमडीसी, बचेली के सीएसआर विभाग के  जोसी थॉमस, उप महाप्रबंधक (मा.सं.) सीएसआर द्वारा दिनाँक 19.09.2025 को सीएमएचओ, बीजापुर को कई चिकित्सा उपकरण प्रदान किये गए। इन उपकरणों में अल्ट्रा साउंड मशीन -1 नग, बेबी वार्मर मशीन – 30 नग, फोटोथेरपी-25 नग, अप्पर जीआई एंडोस्कोपी -1 नग, फ्लोर क्लीनिंग मशीन-7 नग शामिल हैं।

सीएसआर मद से लगभग 4 करोड़ के ये स्वास्थ्य सम्बन्धी उपकरण सेवाओं में वृद्धि एवं गुणवत्ता को बढ़ाने में सहयोगी साबित होंगे। साथ ही साथ समीपवर्ती क्षेत्रों के आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *