शक्ति के गेवाडीन कॉलोनी में हुआ रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रीमियर लीग का शुभारंभ, एसपी आईपीएस अहिरे रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद

सक्ति– खेल को जीत हार के पूर्वाग्रह से परे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के भाव से खेलना चाहिए, यह उद्गार व्यक्त करते हुए सक्ति जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे ने 25 दिसम्बर को रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता प्रीमियर लीग के उद्घाटन अवसर पर कही, अहिरे ने कहा कि यही खेल भावना निजी जीवन में भी जरूरी है

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल एवं रामवतार अग्रवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास संभव है, इसलिए हमेशा हमें खेल से जुड़े रहना चाहिए, तथा श्याम सुंदर अग्रवाल ने ऐसे खेलों के आयोजन के लिए सदैव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया,विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शक्ति के प्रतिष्ठित हरी हॉस्पिटल के चेयरमैन डा राजेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन के सफलता की कामना की

अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए शक्ति प्रीमियर लीग आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की,मंच संचालन चिराग अग्रवाल (लल्ली) ने किया तो वहीं रिक्की पार्षद की धारा प्रवाह कामेंट्री ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा बल्ले के स्ट्राइक से हुआ तो वहीं प्रथम दिवस पर नागरिक एकादश व पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना मैच आयोजित हुआ जिसमें नागरिक एकादश के कप्तान श्यामसुंदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तब गेंदबाजी पत्रकार एकादश के राजेश शर्मा अपने हाथ में ली तथा बेहद रोमांचक प्रदर्शन के बाद नागरिक एकादश ने मैदान मार लिया। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से दीपक शर्मा, अभय अग्रवाल, अविनाश दुबे, अमित ताम्रकार आदि समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *