‘नेशनल जीजू’ के नाम से बुलाने पर Nick Jonas ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ साल 2018 में शादी की थी. शादी के बाद दोनों के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिलता है. निक जोनस हमेशा प्रियंका चोपड़ा के साथ कदम से कदम मिलकर चलते नजर आते हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘नेशनल जीजू’ का टैग मिला हुआ है और हर कोई उन्हें ‘नेशनल जीजू’ के नाम से बुलाता है. अब हाल ही में निक ने नेशनल जीजू बुलाए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अमेरिकी गायक-गीतकार जिमी के साथ बातचीत के दौरान निक जोनस (Nick Jonas) ने ‘नेशनल जीजू’ वाले किस्से का जिक्र किया है. उन्होंने बताया, “जैसा कि आप जानते हैं कि मैंने प्रियंका से शादी की है. जब हमारी शादी हुई तो ये हैशटैग शुरू हुआ. मैं ‘नेशनल जीजू’ था.

निक जोनस (Nick Jonas) ने आगे कहा कि जीजू का मतलब है बड़ी बहन का पति, इसलिए प्रभावी रूप से मैं भारत का बड़ा भाई हूं. शो के होस्ट ने भारत में जोनास ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की एक क्लिप भी चलाई, जिसमें जो जोनस और केविन जोनस ने उनका परिचय “जीजू” के रूप में कराया था.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में राजस्थान के जोधपुर के राजसी उम्मेद भवन पैलेस में धूमधाम से शादी किया था. शादी के चार साल बाद ये कपल ने सेरोगेसी के जरिए बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम मालती मैरी रखा है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *