शक्ति जिले की खबरें एक साथ- बिना अनुमति फ्लाई ऐश डंपिंग पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश, टीएल की मीटिंग में अधिकारियों से करी योजनाओं की समीक्षा,जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हुई जिला स्तरीय बैठक

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 31 मई को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों के धीमी गति पर नाराजगी जताई तथा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी निर्वाचन के लिए सभी तैयारियो की अद्यतन जानकारी लेते हुवे सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दल गठन हेतु अब तक किए गए पीपीईएस, कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर की जानकारी ली तथा सभी विभाग प्रमुखों को इस कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों तथा पेंशन प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के विकास के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए है,समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद की उचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए, जिससे किसानों को खाद की कमी ना होने पाए। बैठक में कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता के कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ को जिले में जितने भी आवेदनों का सत्यापन हो चुका है उन्हें नियमानुसार जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करते हुए पात्रतानुसार निर्धारित समय सीमा में युवाओं के लिए स्कील ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद के भंडारण, उपलब्धता एवं वितरण आदि की जानकारी ली और जिले में किसानों को खाद की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को इसके माध्यम से लाभ मिल सके इस पर कार्य करने कहा, इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन के कार्य, अमृत सरोवर योजना, विधवा पेंशन सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित टीएल प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनका शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों में व्यक्तिगत रूचि लेकर बिना किसी लापरवाही के आमजनों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर, सर्व एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु की ली समीक्षा बैठक,चिरायु चिकित्सकीय दल सक्ती के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने बनाई नई रणनीति

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ( चिरायु ) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में चिरायु चिकित्सकीय दल सक्ती के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीती बनाई गई, कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर द्वारा जिले में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के प्रगति को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले में प्रति ब्लॉक दो के अनुसार कुल आठ चिरायु दल कार्य कर रहे है। प्रत्येक दल में एक महिला आयुष चिकित्सा अधिकारी, एक पुरुष आयुष चिकित्सा अधिकारी के साथ एक फार्मासिस्ट, एक एएनएम, एक एमएलटी कार्य कर रहे है। चिरायु दल 0 से 18 वर्ष के बच्चो में रोगों की जांच व निदान हेतु कार्य करते है। जिसके लिए चिरायु दल अपने निर्धारित क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में वर्ष में एक बार और आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्ष में दो बार विजिट कर चिकित्सकीय जांच करते है। जांच में पाए गए सामान्य लक्षण के बीमारियों का तात्कालिक उपचार किया जाता है तथा जटिल लक्षण होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान ले जाकर इलाज करवाया जाता है। उन्होंने बताया की प्रत्येक प्रसव केंद्रो में भी चिरायु दल द्वारा भ्रमण कर जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त नवजात शिशुओं की जानकारी ली जाती है । कलेक्टर ने चिरायु कार्यक्रम के प्रदर्शन की दलवार समीक्षा करते हुवे निर्देशित किया कि चिरायु कार्यक्रम के चिकित्सकीय दल अपने निर्धारित क्षेत्र अंतर्गत डिलिवरी प्वाइंट से सामंजस्य स्थापित कर प्रत्येक नवजात शिशुओं का निगरानी नियमित करे साथ ही महिला बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर गंभीर कुपोषित बच्चों का परीक्षण कराए, महिला आयुष चिकित्सा अधिकारी ग्राम स्तर में स्कूल शिक्षा विभाग से समन्वय कर किशोरीयों में एनीमिया जांच व उपचार कर , उनके लिए फ्रेंडली हेल्थ शिविर आयोजित करावे, जहा किशोरियों को हाइजिन हेतु परामर्श दिया जाए जिससे उनका समुचित विकास हो सके। स्कूलों की अवकाश अवधि में चिरायु दल को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में अपनी सेवाएं देने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया है । बैठक में डीपीएम सक्ती समस्त बीएमओ , बीपीएम और चिरायु दल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

विश्व तंबाकू निषेध दिवस : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

सकती-विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नवगठित सक्ति जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं तकनीकी सहयोगी संस्था यूनियन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि समस्त शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित करावे एवं कार्यालय अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का उपयोग पूर्णरूप से प्रतिबंधित करावे। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी मापदंडों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य विभाग को प्रवर्तन दल का गठन, नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना एवं समस्त विभागों से आवश्यक सहयोग हेतु दिशा निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक 3 माह में आयोजित की जानी है, इसके साथ ही बैठक में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समस्त विभाग प्रमुखों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिससे तंबाकू मुक्त प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में हिस्सेदारी दी जा सके तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त विभागों को तंबाकू उत्पाद उपयोग न करने एवं जन सामान्य में इसके लिए जागरूकता लाने हेतु शपथ दिलाया गया,बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. प्रिया एक्का द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की यह प्रथम बैठक आयोजित की गई है एवं इस वर्ष की थीम हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं पर आधारित है। जिसके तहत तंबाकू उत्पाद के खेती एवं विक्रेताओं को अन्य व्यवसाय एवं खेती से जोड़ा जाना है तथा जनसमुदाय में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता लाना व तंबाकू उत्पादों को नियंत्रित करने हेतु लागू अधिनियमो का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। राज्य में तकनीकी सहयोग प्रदाय कर रही संस्था द यूनियन के संभागीय प्रतिनिधि संजय नामदेव द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य, कोटपा अधिनियम, ई-सिगरेट अधिनियम, हुक्का बार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई साथ ही साथ तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान व तंबाकू मुक्त कार्यालयों के क्रियान्वयन हेतु मापदंडों की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभागीय जवाबदारीयो की जानकारी देते हुए बताया गया कि समस्त विभागों के सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान की जा सकती है तथा जिला स्तरीय समिति के इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है । इस बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में स्वास्थ विभाग से डॉ सूरज सिंह राठोर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अर्चना तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थिति थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं,कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्परता से निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ति-सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आमनागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में आज जनदर्शन में विकासखंड डभरा के ग्राम छोटे कटेकोनी के समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत छोटे कटेकोनी के गौठान में पावर प्लांट का फ्लाई एस डस्ट का डंपिंग से प्रदूषण तथा इसकी डंपिंग के अनुमति पर रोक लगाने के संबंध में आवेदन लेकर आज जनदर्शन पहुंचे। वही ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे गांव के गौठान में पावर प्लांट से फ्लाई एस डस्ट का लगातार डंपिंग किया जा रहा है जिससे पूरे गांव में प्रदूषण फैल रहा है जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और गांव में अभी भी चेचक बीमारी का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। उपर से डस्ट से प्रदूषण हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया हमारे गांव में पशुओं को चराने के लिए एकमात्र चारागाह था जिस पर डस्ट के डंपिंग से पशुओं को चराने का वह स्थान बंजर हो जाएगा, साथ – साथ आसपास के उपजाऊ जमीन भी बंजर हो जाएगा। जिससे किसानों को भी काफी परेशानी होगी एवं लगातार डस्ट से ओवरलोड ट्रेलर गाड़ी के चलने से गांव के सड़क जगह-जगह से टूट रहा है जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बन रही है। गौठान से डस्ट की डंपिंग पर रोक लगाकर गिरा हुआ डस्ट की सफाई के लिए उचित कार्रवाई करने के संबंध में आज ग्रामवासी जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल इसकी जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द इस पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,इसके अलावा आज जनदर्शन में तहसील जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घिवरा के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घिवरा के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना एवं अतिरिक्त भवन निर्माण के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया की विकासखंड जैजैपुर कि शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय घिवरा का भवन जर्जर हो गया है। और इसमें 3 से 4 गांव के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं और बोर्ड परीक्षा सेंटर भी यही हैं एव सन 2012 से हाई सेकेंडरी संचालित है तथा अतिरिक्त भवन की भी आवश्यकता है इसी संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए, इसके साथ ही डभरा तहसील के ग्राम उच्चपिडा निवासी श्रीमती संतोषी महंत पति स्व.लक्ष्छन दास ने आर.के.एम. पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिड़ा जिला सक्ती में लेबर सप्लाई हेतु पूर्वरत: ठेकेदारी में कार्य प्रदाय करने के संबंध में, तहसील सक्ती के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवापारा खुर्द निवासी कचरा बाई सिदार पति समारू राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास की प्रथम किस्त की राशि प्रदान करने के संबंध में, तहसील मालखरौदा के ग्राम मुड़पार निवासी सरोजनी पिता अमृत लाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पदभार ग्रहण करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। वही जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दर्राभाटा निवासी नूरबी खान पिता चांद खान ने ग्राम पंचायत दर्राभाठा वार्ड क्र.11 के पंच द्वारा शासकीय भूमि में बेजाकब्जा हटाने के संबंध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा आवास निर्माण, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार आज कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *