अड़भार शहर में बनेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नया भवन

जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने किया भवन स्थल का निरीक्षण

नए भवन के लिए हॉस्टल के पीछे चिन्हाकित हुई जमीन- ज्योतिष गर्ग विधायक प्रतिनिधि

सक्ती- नवीन शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना के अंतर्गत शासन द्वारा स्कूल प्रारंभ किया गया था, तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल का स्वयं का भवन ना होने के स्कूल के पुराने भवन में यह संचालित हो रहा था,तथा नए भवन हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी मांग की गई थी जिस पर शासन द्वारा 8 जुलाई को अड़भार में स्वामी आत्मानंद स्कूल के नए भवन के लिए निरीक्षण हेतु लोक निर्माण विभाग उप संभाग शक्ति के तकनीकी अधिकारियों की टीम को भेजकर स्थल चयन करवाया गया

इस दौरान नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे तथा लोक निर्माण विभाग उप संभाग शक्ति के उपयंत्री एम के सिदार एवं उपयंत्री आर एन सूर्यवंशी ने जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से चर्चा कर नए भवन के लिए स्थल की जानकारी ली, जिस पर नगर पंचायत अड़भार के हाईस्कूल के नजदीक में एवं हॉस्टल के पीछे उपयुक्त स्थल पाए जाने पर वहां नया भवन बनाने का निर्णय लिया गया है, तथा इस दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रारंभ होने से जहां शहर सहित आसपास के क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का बेहतर लाभ मिल रहा है,वही आने वाले समय में स्वयं का नया भवन बनने से यहां अधिक संख्या में बच्चों को भी प्रवेश दिलाया जाएगा तो वही शासन की मंशानुरूप शिक्षा व्यवस्था का भी लाभ बच्चों को मिल सकेगा

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री ने भी शीघ्र ही उपरोक्त स्थल के संबंध में प्रस्ताव प्रेषित कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण कराने की बात कही,8 जुलाई को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन निर्माण हेतु स्थल चयन के दौरान नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामलखन कटकवार, पार्षद पति विजय श्रीवास, मनोज कटकवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुखीराम सिदार,शिक्षक तीरथ राम खरे सहित काफी संख्या में कर्मचारी गण एवं शहर वासी उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *