नक्सली स्मारक ध्वस्त, सर्चिंग पर निकले DRG और CAF जवानों को मिली बड़ी सफलता

नारायणपुर। नारायणपुर में डीआरजी जिला बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. अभियान के तहत संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. डीआरजी टीम ने शुक्रवार को ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा में नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं आईपीएस पुष्कर शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के निर्देशानुसार डीआरजी नारायणपुर की टीम थाना ओरछा से सर्चिंग के लिए निकली थी.

यह सर्चिंग की कार्रवाई शुक्रवार को की गई. इस दौरान नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया गया. नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान जवानों ने भटबेड़ा में नक्सलियों का स्मारक देखा. जिसकी सूचना एसपी सदानंद कुमार को दी गई. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सल स्मारकों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. निर्देशानुसार डीआरजी जवानों ने ग्राम भटबेडा ओरछा स्थित नक्सल स्मारकों को ध्वस्त किया. जिसके बाद नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सकुशल वापस लौट आई.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *