पीएम मोदी की प्रेस वार्ता से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार

भोपाल: आज शनिवार (1 अप्रैल) को पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर आए हुए है। यहां पीएम मोदी तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता में शामिल हुए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में जारी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले प्रेस वार्ता में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। कोरोना टेस्ट में एडमिरल हरि कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद वे कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से वापस दिल्ली लौट गए। बता दें कि, आज शनिवार की इस कॉन्फ्रेंस में तीनों सेना के प्रमुख नौसेना, थलसेना और वायुसेना अध्यक्ष , चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ (CDS), पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन कर रहे हैं।

आप सभी को बता दें कि, राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में जारी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनाई जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और रक्षा मामलों में आत्मनिर्भरता समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *