सक्ति– जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा ने 3 अगस्त 2023 को एक आदेश जारी कर उपनिरीक्षक नवीन पटेल को रक्षित केंद्र कोरबा से पुलिस सहायता केंद्र सीएसईबी कोरबा का प्रभारी बनाया गया है, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने कोरबा जिले के चार थानों के नगर निरीक्षक के लिए स्थानांतरण किए हैं, तथा नवीन पटेल पूर्व में शक्ति जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ रहे हैं, तथा उनके कुशल नेतृत्व में जहां अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाने एवं अपराधियों को पकड़ने की दिशा में त्वरित कार्रवाई हो रही थी, तो वही नवीन पटेल अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन करते हैं, तथा नवीन पटेल को पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी गंभीर घटनाओं में भी तफ्तीश के लिए विशेष जांच अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी जाती है