सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ 23 से, 16 वर्षो से हो रहा है यह आयोजन,पूरे क्षेत्र में विख्यात है सकरेली कला का नवधा रामायण,रोशन लाल पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा शुभारंभ

सक्ति- शक्ति विकासखंड के जिला मुख्यालय से लगे ग्राम- सकरेली कला में नवधा रामायण का शुभारंभ 23 मार्च को सायं 7 बजे होगा, मानस गान प्रतियोगिता 1 अप्रैल को तथा सहस्त्र धारा 2 अप्रैल को होगी,सकरेली कला में नवधा रामायण का आयोजन विगत 16 वर्षो से निरन्तर हो रहा है। यहां का नवधा रामायण पूरे क्षेत्र में अपनी विशिष्ट शैली, सुमधुर गायन, वादन और साज सज्जा के विख्यात है। काफी दूर दूर से लोग गागन, वादन और कथा श्रवण के लिए पहुंचते हैं। पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बनता है

23 मार्च को सायं 7 बजे विशिष्ट अतिथियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में रोशनलाल पटेल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के द्वारा आयोजन का शुभारंभ किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में  विद्या सिदार जिला पंचायत सदस्य, ममता प्रेम पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सक्ती, केवरा गजा लाल साहू जनपद सदस्य, उत्तम लहरे सरपंच तेन्दूटोहा , संजय सिदार सरपंच बोरदा, सुरिती जायसवाल सरपंच जुड़गा, डमरू धर पटेल शिक्षक आमापाली, प्रकाश अग्रवाल सक्ती, सुशीला गबेल जांजंग, एवं मनोहर लाल पटेल सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित रहेंगे,आयोजन समिति के अध्यक्ष यशवंत साहू, सरपंच डमरूधर साहू, संरक्षक रामानुज साहू, उपाध्यक्ष लोकनाथ पटेल, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद पटेल एवं ग्राम वासी आयोजन की सफलता के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है

सकरेली कला की अखंड नवधा रामायण पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है, एवं यहां नवधा रामायण में जहां राज्य के विभिन्न जिलों से मानस मंडलीया पहुंचकर अपनी प्रस्तुति देती हैं, तो वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासी एकजुट होकर इस आयोजन को सफल बनाने में तत्पर रहते हैं, साथ ही अखंड नवधा रामायण सुनने के लिए भी प्रत्येक घरों से महिलाएं ,बच्चे, युवक, बुजुर्ग, रात भर इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, तथा सकरेली कला गांव विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति को लेकर भी एक मिशाल बना हुआ है तथा इस गांव के लोगों ने जहां नशा का बहिष्कार करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है तो वहीं इस गांव में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के भी शासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *