पश्चिम बंगाल से पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप शाह ने बघेल सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ता को लेकर मालखरौदा में भरी हुंकार

शक्ति जिले में 8 मई को किया मालखरौदा विकासखंड मुख्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन

सक्ति– भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के द्वारा 8 मई को नवगठित शक्ति जिले के विकासखंड एवं राजस्व अनुविभाग मुख्यालय मालखरौदा में पहली बार जंगी प्रदर्शन किया गया, इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से पधारे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप शाह ने जहां राज्य की भूपेश बघेल सरकार की नीतियों को लेकर हुंकार भरी तो वही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी बेरोजगारी भत्ता को लेकर राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किया, तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले ने 8 मई को मालखरौदा के नवस्थापित राजस्व अनुविभाग एसडीएम दफ्तर के घेराव एवं तालाबंदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था

तथा युवा मोर्चा के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, किंतु इसके बावजूद युवा मोर्चा के उत्साह के सामने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी कुछ काम नहीं आई तथा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में विगत महीनों संपन्न अपने प्रदर्शन की तरह पुलिस की बेरीकेटिंग को तोड़ते हुए अपना विरोध प्रदर्शन कर दिया तथा इस कार्यक्रम में जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनूप शाह, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजयुमो के प्रभारी दीपज्योति मुंड, बिलासपुर संभाग के प्रभारी रितेश मोहरे, भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य निर्मल सिन्हा, शक्ति के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र देवांगन जांजगीर,भाजयुमो के प्रदेश मंत्री एवं शक्ति जिले के प्रभारी प्रखर मिश्रा,भाजयुमो जिले के अध्यक्ष लोकेश साहू भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शक्ति जिले के सभी 14 मंडलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया था तो वही तपती दोपहरी में भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था एवं युवा मोर्चा के इस उत्साह के सामने राज्य सरकार के सारे प्रतिबंध धरे के धरे रह गए एवं कार्यक्रम में जहां भाजपा नेताओं ने जमकर राज्य सरकार पर एवं उसकी नीतियों पर हमला बोलते हुए हुंकार भरी तो वही उपस्थित नेताओं का कहना था कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता को लेकर नव युवकों के साथ छल किया है

तथा राज्य की सरकार अब चुनाव को आते देख बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा कर रही है तथा 2018 के बाद से आज तक का संपूर्ण भत्ता पहले युवाओं को दिया जाए एवं शक्ति जिले में कितनी संख्या में बेरोजगार नवयुवक है किंतु राज्य सरकार ने बेरोजगारी पंजीयन के लिए नियम कानून बनाकर हजारों बेरोजगारों को अलग कर दिया है जिसका लाभ नहीं मिलने वाला वही कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों का भी योगदान रहा

 

मालखरौदा में 8 मई को संपन्न भारतीय जनता युवा मोर्चा के जंगी प्रदर्शन के बारे में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंकित अग्रवाल, भाजयुमो के जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा गोलू महाराज, एवं जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल लल्ली ने बताया कि एसडीएम कार्यालय घेराव एवम तालाबंदी कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हुआ तथा भीषण गर्मी के बावजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से राज्य सरकार के विरुद्ध बेरोजगारी भत्ते को लेकर अपना प्रदर्शन किया वह भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी जीत है एवं आने वाले विधानसभा के चुनाव में सकती जिले के तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी कमल छाप का विधायक बनेगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *