दंतेवाड़ा के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया

किरंदुल। दंतेवाड़ा के इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छविन्द्र कर्मा औषधी एवं पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पी सी बी सदस्य, विशिष्ट अतिथि सुलोचना कर्मा जि पं सदस्य,पायल गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका दंतेवाड़ा, धीरेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष न.पा.दंतेवाड़ा के करकमलों से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमण ने 28 फरवरी 1928 को अपनी खोज रमन प्रभाव से संपूर्ण विश्व को अवगत करवाया था |जिसके लिए उन्हे नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था |इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 28फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर जिला स्तरीय विज्ञान माॅडल्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |

जिसमें जिले के 60 विद्यालयों के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने अपने 84 माॅडल्स का प्रदर्शन किया | जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया | जिसमें हाई स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान सक्षम विद्यालय गीदम महिला सुरक्षा यंत्र,द्वितीय स्थान कन्या उ.मा.वि.गीदम पेंसिल वेल्डिंग मशीन,तृतीय स्थान हाई स्कूल मड़कामीरास कुआकोंडा हेल्पिंग स्टिक,चतुर्थ स्थान प्राकृतिक गोबर पेंट एवं उ.मा स्तर पर प्रथम स्थान आस्था गुरुकुल जावंगा CO2 संतुलन यंत्र,द्वितीय स्थान शा.उ.मा.वि.कुआकोण्डा,फिश फर्टिलाइजर तृतीय स्थान शा.उ.मा.वि.कासोली सुराजी ग्राम योजना ने प्राप्त किया |इस प्रदर्शनी के निर्णायकगण राघवेन्द्र दीवान धर्मेन्द्र भवानी पुनेम राममिलन रावटे रहे | कार्यक्रम में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चारों विकासखंडों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया | इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – टीम दंतेवाड़ा,द्वितीय स्थान- टीम कटेकल्याण एवं तृतीय स्थान- टीम गीदम ने प्राप्त किया |इस कार्यक्रम का संयोजन ए पी ओ नेहा नाथ एवं सहयोग, टी. विजयलक्ष्मी,श्रृति कुंडु एवं रविकांत उइके द्वारा किया गया |इस एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार, एस डी एम कुमार विश्वरंजन एवं जनरल मैनेजर आर्सेलर मित्तल निपॉन स्टील इंडिया लिमिटेड टी राघवेलु सीएसआर प्रमुख डॉ तेज प्रकाश के करकमलो से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, डी एम सी एस एल शोरी, सहा.संचालक अहिल्या ठाकुर के मार्गदर्शन में ए पी ओ नेहा नाथ ताटी केशव सिंह,शैलेश कर्मा डॉ तेजप्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *