नेशनल हाईवे जर्जर, धूल से लोगों का जीना हुआ बेहाल

सरगुजा। जिले में स्थित सीतापुर नगर के बीचों बीच होकर गुजरने वाली जर्जर नेशनल हाईवे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वाहन गुजरने के दौरान सड़क से उड़ने वाली धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों ने लोगों को काफी परेशान किया। अब सूखे में धूल ने नगरवासियों की जिंदगी हराम कर दी है।विभागीय अधिकारियों की नाकामी ने लोगों को धूल खाने पर मजबूर कर दिया है।

उल्लखेनीय है कि नगर के बीच से होकर गुजरने वाली कटनी गुमला नेशनल हाईवे की जर्जर हालत लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क मरम्मत के अभाव में सड़कों से उड़ने वाले धूल के गुब्बारे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। धूल की वजह से नगर की हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोग सड़क पर चलने से कतराने लगे हैं। सबसे बुरा हाल सड़क के किनारे बसे दुकानदारों का है, जो धूल खा खाकर बीमारी का घर बनते जा रहे हैं।

सड़क की धूल खाकर बेहाल हो चुके शहर के व्यापारी सड़क की दुर्दशा को लेकर चक्काजाम की तैयारी में है। इस संबंध में व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सोनतराई से कसईढोढ़ी तक स्थायी रूप से मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग की है। ताकि धूल की परेशानी से निजात मिल सके। सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में व्यापारी संघ 5 नवंबर को कारगिल चौक पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *