सक्ती-अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की बैठक श्याम जी की नगरी राजस्थान में 18-19 दिसम्बर को रखी गई। जिसमें पूरे देश भर से आए अग्र प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में पहुँचे छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल सरायपाली से अशोक चौधरी ने चर्चा की इस दौरान उन्होंने जानकारी दी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य समाज को एकजुट करना है, साथ ही समाज में विवाह में आ रही परेशानी , दलालों का बढ़ता महत्व चिंतन का विषय है, समाज के बेरोजगार युवाओं को समाज की इंडस्ट्रीज में नौकरी में महत्व मिले इसके लिए मिल जुल कर कार्य करना है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बताया गया कि मणीपुर को छोड़ 27 राज्य व 6 केन्द्र शासित प्रदेश में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के सदस्य बन रहे है, सदस्य संख्या एप के माध्यम से तेज़ी से बढ़ रही है। द्वितीय सत्र में सभी प्रदेश अध्यक्ष से कार्य प्रगति कार्यों पर रिपोर्ट ली गई। रात्रि में वरदान दिवस पर महालक्ष्मी की सामुहिक आरती की गई।अगले दिन 19 दिसम्बर को तीसरे सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी पदाधिकारियों से रिपोर्ट ली गई तथा सभी से सुझाव मांगे गए।
अंतिम सत्र में राष्ट्रीय कोर कमेटी का गठन किया गया तथा कार्य कारिणी का विस्तार किया गया।राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष राजस्थान के जेके जैन (गर्ग) नियुक्त किया गया।छत्तीसगढ़ से 13 सदस्यों हिस्सा लिया, जिसमें अकलतरा, जांजगीर के भी प्रतिनिधि शामिल रहे। प्रदेश की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी अवधेश अगवाल ने रिपोर्ट पेश की छत्तीसगढ़ में एप सदस्य संख्या में बढ़ोतरी लगातार हो रही है।अनेक जिलों की कार्यकारिणी बनाई गई है । शीघ्र बचे जिलों में कार्य कारिणी बनाकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर अनेक लोगों को अग्र रत्न सम्मान किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के बिल्हा के विनोद अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल सराईपाली के अवधेश व ज्योति अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, प्रदेशों के अध्यक्ष, प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली प्रदेश महिला अध्यक्ष भी उपस्थित हुई