खरगोन जिले में हुए दर्दनाक हादसे पर नरेंद्र मोदी,अमित शाह, द्रौपदी मुर्मू, योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया

मध्य प्रदेश, के खरगोन जिले में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बयान जारी किया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा, खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है।

इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे (compensation) का ऐलान किया है।

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश के खरगोन में बस के नदी में गिरने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हादसे को लेकर दुख जताया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया ‘ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन जिले के डोंगरगांव और दंसगा के बीच हुई बस दुर्घटना में लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्‍माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके अलावा मध्‍यप्रदेश सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि, गंभीर रूप से घायलों को 50 – 50 हजार एवं सामान्य रूप से घायलों को 25 – 25 हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी। शासन द्वारा घायलों के नि:शुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *