नायब तहसीलदार कवर्धा ने सात माह पूर्व कब्जा हटाने आदेश निकाला ,लेकिन अब तक कार्यवाही नही क्यों? 

आवेदक साल भर तहसील कार्यालय का चक्कर काटते हुआ परेशान

कवर्धा से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भीमपुरी का यह मामला है, आवेदक गणेश बंजारे ने बताया की उनकी निजी जमीन के सामने शासकीय भूमि 19/1 रकबा 0.001 है जिसे गांव के शिवरी राम एवम दो अन्य साथियों द्वारा बलपूर्वक गड्ढा खोदकर अवैध कब्जा किया गया है जिससे आवेदक गणेश बंजारे को आने जाने में दिक्कत हो रही है उन्होंने तहसील कार्यालय में उक्त मामले को लेकर आवेदन किया, जिसमे मामले की गंभीरता को देखते हुए नायाब तहसीलदार कवर्धा ने 24.09.21 को बेदखली आदेश निकालते हुए नोटिस भेजा,लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी अब तक अवैध कब्जाधारियों को बेदखल नही किया गया जबकि हल्का पटवारी द्वारा नजरी नक्शा,खसरा,पंचशाला की नकल एवम अतिक्रमण पंजी की नकल सहित प्रस्तुत प्रतिवेदन का अवलोकन एवम परिशीलम से स्पष्ट है की अवैध अतिक्रमण है उक्त बाते नायाब तहसील दार ने स्वयं लिखकर आदेश किया है उसके बावजूद देरी होना कई सवालों को जन्म देती है।

सात माह बाद भी आदेश पर अमल नही उदासीनता क्यों

सात माह बीत जाने के बाद भी अब तक खुद नायाब तहसीलदार स्वयं के आदेश पर अमल नही कर रहे है जिससे आवेदक गणेश बंजारे मानसिक रूप से काफी परेशान है उन्होंने बताया की लगातार तहसील कार्यालय का चक्कर काटते हुए परेशान हो चुके है ,और वही कब्जाधारियों के हौसले बुलंद है गणेश बंजारे ने शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया है की मामले का निराकरण करवाया जाए जिससे उन्हें बेवजह परेशानी से निजात मिले ,अब देखना ये है की आखिर राजस्व प्रकरण एक तरफ जल्द निराकरण के आदेश तो उच्च अधिकारियों के द्वारा दिया जाता है लेकिन शायद ही इस पर अमल होता दिख रहा है कबीरधाम वासी राजस्व मामले को निपटाने को लेकर चक्कर पे चक्कर लगा रहे है, छोटे से छोटे मामले को त्वरित न निपटाकर उसे बढ़ा दिया जाता है जिससे आवेदक परेशान होते देखे जा सकते है ,अब देखना है की आखिर कब तक गणेश बंजारे को न्याय मिलती है कब अवैध कब्जा को मुक्त कराया जायेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *