पुनःअस्तित्व में आएगी नगरदा उप तहसील- विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह की मांग पर राजस्व मंत्री ने दिए नगरदा उप तहसील को पुनः प्रारंभ करने के आदेश, नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष,मंडी अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष ने भी किया आभार व्यक्त

10 मार्च को नगरदा थाने के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गुलजार सिंह ने रखी थी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष मांग

उप तहसील नगरदा प्रारंभ होने के बाद पिछले 4 वर्षों से संचालन कार्य है बंद

सक्ति- 10 मार्च को सकती जिले के ग्राम पंचायत नगरदा के नवनिर्मित पुलिस थाना एवं नगर पंचायत बाराद्वार के नवनिर्मित तहसील भवन के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं जिला के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर गुलजार सिंह ने बीते चार वर्षों से बंद नगरदा उपतहसील को पुनः प्रारंभ का आग्रह किया

जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया कि नगरदा सहित आसपास के ग्रामीणों को उपतहसील नगरदा के बंद हो जाने से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रवास के दौरान ग्रामीणों के द्वारा उपतहसील को प्रारंभ की मांग की जा रही है।जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उपस्थित जिला कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना से चर्चा की तथा नगरदा उपतहसील को पुनः प्रारंभ करते हुए उसका संचालन पुराने थाना भवन में करने की बात कही

नगरदा थाना का नया भवन बनने से इससे पूर्व संचालित थाना भवन खाली है, तथा भवन की स्थिति अच्छी होने के साथ मुख्य मार्ग में स्थित है जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। नगरदा उपतहसील को पुनः प्रारंभ करने की पहल हेतु जिला प्रतिनिधि विधायक सक्ती ठाकुर गुलजार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष बाराद्वार रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी,प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील जिंदल,सक्ती मंडी अध्यक्ष रुपनारायण साहू, ऋषि राय, गिरधर जायसवाल, महबूब खान,प्रीतम अग्रवाल,साधेश्वर गबेल, अभिषेक राय,विमल चौबे, संदीप शर्मा, सुनील शर्मा, अंकित मौगा सेन,दीपक अग्रवाल बुट्टी, सहित कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *