अड़भार शहर में केंद्र सरकार की महंगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुई नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवम विधायक प्रतिनिधि ज्योति गर्ग

चंद्रप्रभा गर्ग ने कहा- केंद्र सरकार के अनियंत्रण से देश में महंगाई चरम सीमा पर,आम आदमी का जीना हुआ दूभर

अड़भार शहर में लोगों को केंद्र की महंगाई के बारे में कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर दी गई जानकारी

शक्ति- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महंगाई के विरोध में हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर 22 अगस्त को नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार में अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को महंगाई के बारे में बताते हुए जानकारी दी

तथा इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने कहा कि आज पूरे देश में 2014 के बाद से जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से महंगाई चरम सीमा पर है, एवं आम आदमी की महंगाई से जहां कमर टूट चुकी है, तो वही दैनिक उपयोग की वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य बढ़ोतरी के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है,एवं गर्ग ने कहा कि आज देश में प्रत्येक क्षेत्रों में महंगाई बढ़ी है, जहां लोगों के घरों में महिलाओं का घरेलू बजट डबल हो गया है, तो वही यात्रा महंगी हो गई है, तथा प्रत्येक वस्तु महंगी हो गई है, जिसका प्रत्यक्ष असर आम आदमी पर पड़ रहा है

 

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज पूरे देश में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ ट्रेनों की यात्रा महंगी हो गई, बसों की यात्रा महंगी हो गई,डीजल- पेट्रोल की दरें आसमान छू रही हैं, तो आज घर से बाहर निकलने पर ही लोगों की जेब पर इसका प्रत्यक्ष रूप से असर पड़ रहा है, तथा अगर यही हाल रहा तो आम आदमी को आने वाले समय में परेशानियां होगी

वही विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में 23 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में केंद्र की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया जा रहा है, तथा इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ अपनी पीड़ा को व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं केंद्र सरकार की खामियों को भी उजागर कर रहे हैं, 22 अगस्त को अड़भार में आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष  चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामलखन कटकवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोपाल पटेल, राजेश साहू, शांति उरांव, मनोज कटकवार, एवं टंकेश्वर गबेल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *