बिना मास्क वालों के खिलाफ नगर पंचायत अड़भार ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही मास्क लगाने को लेकर किया गया जागरूक

सक्ती-वर्तमान समय में कोविड-19 थे संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने हेतु नगर पंचायत अड़भार के द्वारा 9 जनवरी को नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत दो पहिया वाहन में जो बिना मास्क लगाए वाहन चला रहे थे या कि बिना मास्क के यात्रा कर रहे थे उन्हें रोककर आवश्यक जुर्माना वसूला गया साथ ही उनको सुरक्षा मास्क लगाकर ही आवागमन करने एवं यात्रा करने की बात कही गई, इस दौरान नगर पंचायत अड़भार के विकास कुमार देवांगन, योगेंद्र कर्ष, निर्देश तिवारी, धीरज तिवारी, छवि राठौर, देव कुमार देवांगन, अनूप कटकवार, जगजीवन टंडन, मनोज खूंटे, कीर्तन बरेठ, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

 

इस संबंध में नगर पंचायत अड़भार के विकास देवांगन ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत के दिशा -निर्देशन में यह चेकिंग अभियान चलाया गया है, तथा नगर पंचायत क्षेत्र में शासन के दिशा निर्देशो का एवम सुरक्षा मास्क को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तथा मास्क लगाकर ही यात्रा करने का भी आग्रह किया जा रहा है, साथ ही कोविड संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 का भी सख्ती से पालन करने हेतु लोगों से अपील की जा रही है

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *