कन्हैया लाल साहू टेलर हत्याकांड में जिला साहू संघ ने आठ करोड़ आर्थिक सहायता एवं परिवार के दो सदस्यों को शासकीय नौकरी देने की करी मांग

पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू के नेतृत्व मे जिला साहू संघ जांजगीर चाम्पा की ओर से कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सक्ति– शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने जिला साहू संघ जांजगीर चाम्पा के पदाधिकारियों के साथ जिला में नवपदस्थ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के पदभार ग्रहण करने पर जिला साहू समाज द्वारा अभिनंदन किया गया तथा उदयपुर राजस्थान मे कन्हैया लाल साहू टेलर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस हेतु राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन समाज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा

प्रतिनिधि मंडल ने कहा दहशतगर्दियो द्वारा बेरहमी से की गई नृशंस हत्या की, जिला साहू संघ जांजगीर चांपा घोर निंदा करता है। ज्ञापन मे घटना की फास्ट ट्रैक मे सुनवाई कर हत्यारो व दोषियो के उपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाने, पीडित परिवार के साथ घटित घटना को ध्यान मे रखते हुए परिवार की सुरक्षा दिए जाने, पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रु आर्थिक सहयोग के साथ परिवार के दो सदस्य को शासकीय नौकरी देकर राहत प्रदान करने की मांग की गई है

प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर खिलावन साहू पूर्व विधायक सक्ती के साथ ,बोधीराम साहू जिला संयोजक साहित्य प्रकोष्ठ,के.बी.साहू जिला अंकेक्षक,रामचरण साहू तहसील अध्यक्ष ,जे पी साहू तहसील उपाध्यक्ष ,जे.सी. साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य त्रय राजकुमार साहू,दिलेश्वर साहू,लखन साहू, परीक्षेत्र अध्यक्ष गोविंदा साहू, मंडल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष लेखराम साहू,भूतपूर्व सैनिक जिला संयोजक सरोज साहू,गोविंदा साहू, परिक्षेत्र सचिव संतराम साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ केशव साहू ,शिवकुमार साहू, सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *