धर्म क्षेत्र-सीएसईबी कॉलोनी ई टाइप शॉपिंग सेंटर केटू बिहार में होगी 12 नवंबर से 19 नवंबर तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य देव कृष्ण महाराज अपने मुखारविंद से कराएंगे कथा का रसपान

शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की ऊर्जा नगरी कोरबा जिले के मिनी शॉपिंग सेंटर ई टाइप केटू बिहार सीएसईबी कॉलोनी दर्री में आगामी 12 नवंबर से 19 नवंबर तक दोपहर 3:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य देव कृष्ण महाराज अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे

उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि केटु बिहार की पावन धरा पर आयोजित इस संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है, एवं 12 नवंबर को प्रथम दिवस कलश यात्रा, वेदी पूजन एवं श्रीमद्भागवत महात्मय कथा, 13 नवंबर को अवतार वर्णन, परीक्षित श्राप, ध्रुव चरित्र, 14 नवंबर को जड़ भरत चरित्र, कपिल चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, नरसिंह अवतार, 15 नवंबर को वामन चरित्र, श्री राम कथा, श्री राम जन्मोत्सव, 16 नवंबर को नंदोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन पूजा, महारास, 17 नवंबर को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी- श्री कृष्ण विवाह, 18 नवंबर को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, भागवत धर्म, एवं अंतिम दिवस 19 नवंबर को तुलसी वर्षा, गीता ज्ञान, हवन, सहस्त्रधारा,एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम दोपहर 3:00 से होगा

ज्ञात हो कि आचार्य देव कृष्ण जी महाराज सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित राजेन्द्र जी महाराज टेमर शक्ति वाले के सुपुत्र हैं, तथा आचार्य देव कृष्ण महाराज की अमृत वाणी से होने वाले श्रीमद् भागवत कथाओं में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है, तथा आयोजन समिति ने भी उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में धर्म प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है

एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 7000289262, 7000297516, 7987861692 एवं 7000628735 पर प्राप्त की जा सकती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *