नगरपालिका अध्यक्ष ने एनएमडीसी उत्पादन निदेशक से की मुलाकात सौंपा ज्ञापन

किरंदुल-लौहनगरी किरंदुल एनएमडीसी परियोजना में प्रवास पर पहुंचे एनएमडीसी उत्पादन निदेशक दिलीप कुमार मोहंती से गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने मुलाक़ात कर कई मांगों को लेकर एनएमडीसी अध्यक्ष सह प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित कर लिखा गया है कि एनएमडीसी की स्थापना काल से बने हुए वर्तमान बस स्टैंड किरन्दुल से जहाँ पूर्व में लगभग 2-3 बसों से परिवहन सेवा उपलब्ध करायी जाती थी। धीरे-धीरे एनएमडीसी के विकास के साथ साथ किरंदुल टाऊनशिप का भी विस्तारीकरण हुआ,जिसमें जनसंख्या में भी अनवरत वृद्धि एवं अन्य सुविधाओं के विस्तारीकरण से अब किरन्दुल बस स्टैण्ड से प्रात 3:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे के मध्य 50 से अधिक बस का संचालन होता है तथा दुर्घटना की दृष्टिकोण से वर्तमान परिस्थतियों में असुरक्षित है। यातायात का दबाव निरंतर बढ़ता ही जा रहा है,जिसके कारण बस स्टैण्ड का विस्तारीकरण अति आवश्यक है।


चूंकि किरन्दुल संवेदनशील क्षेत्र के अतर्गत अवस्थित है, जिसके कारण सुरक्षा
(विशेषकर महिला यात्रियों की सुरक्षा) दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान स्थल के अतिरिक्त अन्यत्र कहीं पर भी बस स्टैंड को विस्थापित नहीं किया जा सकता।आम जनमानस की प्रत्याशा के अनुरूप वर्तमान बस स्टैण्ड का विस्तारीकरण करते हुए पुराने सिंगल स्टोरी टाईप टाइप C से लेकर मुख्य बाजार मार्ग के कुछ स्थलों तक चौड़ीकरण करते हुए सर्वसुविधायुक्त नवीन बस स्टैंड के रूप उन्नयन कराने की मांग की गई है।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने किरंदुल परियोजना एवं नगर विकास में अग्रणी भूमिका निभाने पर एनएमडीसी एवं डी के मोहंती को साधुवाद दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *