नगर पालिका पार्षद रजनी संजय रामचंद्र ने वार्ड क्रमांक- 06 में चलाया विशेष साफ-सफाई स्वच्छता अभियान, जाम पड़ी नालियों को किया गया साफ

रजनी ने कहा- स्वच्छता से ही हमारा स्वास्थ रहेगा बेहतर, हम अपने आसपास को रखें स्वच्छ

सक्ति- शक्ति नगर पालिका क्षेत्र का वार्ड क्रमांक- 06 पूर्णता व्यवसायिक एवं बाजार क्षेत्र है, जहां की काफी संख्या में दुकानें एवं छोटे-छोटे ठेले तथा प्रतिदिन यहां सब्जी बाजार भी लगता है, जिसके कारण काफी संख्या में प्रतिदिन कचरा भी एकत्रित होता है, तो वही इस वार्ड को स्वच्छ बनाए रखना भी प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती से कम नहीं है, किंतु इसके बावजूद नगर पालिका परिषद शक्ति की वार्ड क्रमांक- 06 गुरुद्वारा वार्ड की पार्षद श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र द्वारा अपने वार्ड में 21 फरवरी को विशेष साफ- सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों एवं संसाधनों के सहयोग से जहां जाम पड़ी नालियों को साफ किया गया तो वहीं शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में कचरे के ढेर को भी उठाया गया

तो वही काफी मात्रा में डिस्पोजल एवं अन्य प्लास्टिक के पर्यावरण को नुकसान करने वाले कचरो को भी उठाकर उसे फेंका गया, इस दौरान वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र भी मौजूद थे तथा संजय रामचंद्र ने कहा की शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 06 को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखना ही हमारी महती जिम्मेदारी है,तथा हमारा वार्ड यदि साफ सुथरा रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, संजय रामचंद्र ने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को लेकर एक जो मिशन प्रारंभ किया है आज शक्ति शहर के वार्डो मे स्वच्छता नजर आती है,तथा नगर पालिका द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है, एवं पालिका की स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन सुबह रिक्शे, ठेले एवं ऑटो के माध्यम से डोर टू डोर कचरा एकत्रित कर रही हैं,तथा हम सभी वार्डों के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को भी स्वयं आगे आकर इस दिशा में कार्य करना होगा तभी हम स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बन सकते हैं

वही संजय रामचंद्र ने कहा कि वार्ड क्रमांक- 06 को सदैव साफ सुथरा रखने उन्होंने कार्य किया है,तथा आने वाले दिनों में भी उनके द्वारा इस वार्ड को स्वच्छता के मामले में पूरे नगर पालिका क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ वार्ड के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *