दिव्यांगों को मिला उनका हक मुड़ामी की पहल रंग लाई

अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी शीत ऋतु के आगमन के साथ ही क्षेत्र में कंबल वितरण लागातार कर रहे हैं। इसी दौरान उन्हें दिव्यांग हुंगी और सोमडु ग्राम पंचायत गड़मिरी और बनमलि, चन्दर नगर पालिका किरंदुल में मिले। हुंगी दोनों हाथों से दिव्यांग व अस्वस्थ है जिस वजह से वो कोई भी दैनिक कार्य नहीं कर पाती है। ऐसे ही सोमरू लगभग 1 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना उनका दाया पैर का हड्डी पूरी तरह टूट चुका हैं जिस वजह से चलने में असमर्थ है।

नगर पालिका किरंदुल बनमली आंखों से दिव्यांग और चंदर सुनने में असमर्थ है ।
चारों दिव्यांगों के पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से इन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। चारों दिव्यांगों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में लाकर डॉक्टरों से मिलकर उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहल की गई।

 

वृद्ध अति गरीब दिव्यांगजन जिन्हें शासन की योजना के तहत हर वो सुविधा मिलनी चाहिए थी जिसके वह हकदार थे पर आज पर्यंत तक वे सभी शासकीय सुविधा से वंचित थे,मुड़ामी जी एवं उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से एवं जिला चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर तत्काल उनका दिव्यांगता सर्टिफिकेट एवं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पात्र जितनी भी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकती हैं उसके लिए त्वरित प्रयास किया गया। जिला पंचायत सदस्य मालती मुड़ामी द्वारा लिखित रूप से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया।

 

इसी का नतीजा है, कि आज हूँगी और सोमडु पर जो मुस्कान ट्रायसाइकल पाकर
और बनमली और चंदर को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनता देख दिख रहा है इसके लिए नंदलाल मुड़ामी जी एवं उनकी जिला पंचायत सदस्य पत्नी मालती मुड़ामी के अथक प्रयास का ही परिणाम है, मुड़ामी कहते हैं ऐसे जरूरतमंद लोगों को उनका हक मिले इसके लिए लगातार प्रयासरत रहूंगा। इस दौरान विशेष रूप से सोनी कोर्राम सरपंच गड़मिरी, सुकालू मुड़ामी सरपंच पालनार,भीमा कवासी जनपद सदस्य कुआकोंडा, सोमडु कोर्राम,मुर्शीद, बुधराम कश्यप सहयोग रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *