अत्यधिक बारिश से बेघर हुए पीड़ित से मिले मुड़ामी

दंतेवाड़ा जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों के साथ साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा है।कई गरीबों के मकान भी बारिश ढहा ले गई। ऐसे ही एक मामला कुवाकोंडा का है।

भारी बारिश होने से पतिराम का घर गिर गया जैसे ही इसकी जानकारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी को मिली वे तुरंत उस पीड़ित परिवार से मिलने कुआकोंडा पहुंचे ।

पतिराम बहुत गरीब परिवार से है बेसहारा अस्वस्थ अवस्था में हैं, कोई देखरेख करने वाला नहीं है,इसी घर के छत के नीचे वह अपना जीवन यापन कर रहा था। पर घर के ढह जाने की वजह से बेघर हो गया हैं। इस गरीब का हाल चाल लेने के लिए अब तक ना तो प्रशासन का कोई नुमाइंदा पहुंचा ना ही कांग्रेस का कोई जनप्रतिनिधि।

मुड़ामी ने पीड़ित से मिलने के बाद तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (SDM) से बात कर उचित मुआवजा दिलाने हेतु चर्चा की।साथ ही पीड़ित पति राम को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मुड़ामी ने आगे कहा भूपेश बघेल जी के गलत नीतियों का परिणाम है कि,गरीब परिवार के लिए पक्का छत नही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई है पर इस योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि भूपेश बघेल नहीं चाहते कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिले।

भुपेश सरकार के कार्यकाल के लगभग 4 साल पूरा होने जा रहे हैं पर अब तक किसी गरीब को पक्का मकान नही मिला है। डॉ रमन सिंह जी की सरकार में गरीबों के लिये जो प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुए थे,लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही उन गरीब हितग्राहियों की राशि नहीं दी जा रही है। और ना ही नए हितग्राहियों को लाभ मिला रहा हैं।

लगभग 4 साल पूर्व जिन गरीबों के पक्के मकान प्लिंथ लेवल,चौखट लेबल,स्लैब लेबल तक बन चुके थे,कांग्रेस की सरकार द्वारा पैसा नहीं देने की वजह से आज भी वह उसी स्थिति में रुके हुए हैं।

इसलिए भूपेश बघेल जी को कहना चाहूंगा कि वह अपना राजनीतिक द्वेष भावना छोड़ गरीब जनता के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास के सभी गरीब हितग्राहियों को तत्काल पैसा आवंटित करें,ताकि वह अपना घर बना कर पक्के मकान में रह सके।

इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच लच्छु राणा , ग्राम पंचायत पालनार के सरपंच सुकालू मुड़ामी, मंडल अध्यक्ष कुआकोंडा भाजपा सोमडु कोर्राम ,सुमित भदौरिया,कृष्णा नायक,मंगल बघेल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *