रायपुर। सीएम साय ने कहा, माता-बहनों को फिर मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन…आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले “तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार” के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा। यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा त्यौहार की खुशी को दोगुना करेगी। प्रदेश की मातृशक्ति बहुत ही खुशहाली के साथ त्यौहार मनाएंगी। आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।
माता-बहनों को फिर मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन…
आगामी 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले "तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार" के मौके पर 70 लाख से ज्यादा महतारी-बहनों को उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी करूंगा।
यह राशि हमारी माता-बहनों के तीजा…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 31, 2024